[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा पहुंचे पिलानी:कलवा में पूर्व मंत्री काका सुंदरलाल को श्रद्धांजलि दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा पहुंचे पिलानी:कलवा में पूर्व मंत्री काका सुंदरलाल को श्रद्धांजलि दी

उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा पहुंचे पिलानी:कलवा में पूर्व मंत्री काका सुंदरलाल को श्रद्धांजलि दी

बुहाना : उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा बुधवार देर शाम बुहाना पंचायत समिति क्षेत्र के कलवा पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व मंत्री काका सुंदरलाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. बैरवा ने विजय कुमार, धर्मपाल सिंह, ईश्वर सिंह, पुरुषोत्तम राज, कैलाश मेघवाल, विनीता देवी, चम्पा देवी, विद्या देवी, सुनीता सहित काका सुंदरलाल के पूरे परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

डॉ. बैरवा ने कहा कि सुंदरलाल राजनीति में उनके लिए एक अभिभावक की तरह थे, जिनसे उन्होंने बहुत कुछ सीखा। उनके निधन से भारतीय जनता पार्टी और व्यक्तिगत रूप से उन्हें गहरा आघात पहुंचा है। उन्होंने कहा कि शेखावाटी की राजनीति में सुंदरलाल का जो स्थान रिक्त हुआ है, वह कभी भरा नहीं जा सकता।

उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा हाल ही में विदेश यात्रा पर थे, जिसके कारण वे काका सुंदरलाल के निधन के तुरंत बाद कलवा नहीं पहुँच सके। उन्होंने बताया कि राजस्थान यूनिवर्सिटी में, वे सुंदरलाल के बेटे डॉ. धर्मपाल सिंह के सान्निध्य में पीएचडी शोधार्थी रहे हैं। डॉ. बैरवा ने “भारत-भूटान संबंध: चीन के विशेष संदर्भ में एक विश्लेषणात्मक अध्ययन” विषय पर डॉ. धर्मपाल सिंह के मार्गदर्शन में शोध कार्य किया था।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान नीता यादव, रतन सिंह, सेवाराम गुप्ता, विकास शर्मा, महेंद्र मोदी, चरण सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Related Articles