[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बेहतर हो साफ-सफाई, योजनाओं का मिले समुचित लाभ : सुराणा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बेहतर हो साफ-सफाई, योजनाओं का मिले समुचित लाभ : सुराणा

जिला कलेक्टर ने राजगढ़ के उप जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, ददरेवा गोगामेड़ी में नवाया शीश, राजगढ़ उप जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को बैठक में दिए निर्देश

चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा बुधवार को जिले के राजगढ़ उपखंड दौरे पर रहे। उन्होंने ददरेवा गोगामेड़ी में शीश नवाया, राजगढ़ मुख्यालय स्थित उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया एवं उपखंड अधिकारी कार्यालय में अधिकारियों की बैठक में चर्चा कर विस्तृत निर्देश दिए।

राजगढ़ उप जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि अस्पताल के वाडोर्ं में नियमित सफाई हो तथा निराश्रित पशुओं का समुचित प्रबंधन किया जाए। अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर होमगार्ड नियुक्त किया जाए। असपताल में आने वाले मरीजों को समुचित चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। अस्पताल में जांच सुविधा, निःशुल्क दवा वितरण व चिकित्सकीय परामर्श को लेकर अस्पताल प्रशासन समुचित प्रबंधन करें। अस्पताल में आने वाले सभी रोगियों को सरकार की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं व सुविधाओं का समुचित लाभ मिलना चाहिए।

उप जिला अस्पताल के लिए निर्माणाधीन नए भवन को लेकर उन्होंने कहा कि नए भवन में कंस्ट्रक्शन का कार्य गुणवत्तापूर्ण हो तथा अस्पताल की व्यवस्थाओं के मध्य नजर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।

अधिकारियों को बैठक में दिए आवश्यक निर्देश
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने राजगढ़ उपखंड अधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने शहर में सफाई व्यवस्था की जानकारी लेते हुए नगर निकाय अधिकारियों से कहा कि शहर में सफाई हेतु चलने वाले ऑटो टिपरों के राउंड बढ़ाए जाएं तथा प्रयास करें कि अधिकांश सफाई कार्य सवेरे व संध्याकाल में किया जाए ताकि आमजन का आवागमन प्रभावित न हो।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून व सुरक्षा व्यवस्था का समुचित प्रबंधन किया जाए। उन्होंने उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार कार्यालय से संबंधित कायोर्ं को नियमित एवं समयबद्ध ढंग से संपादित करने के लिए निर्देश दिए।

इस दौरान एएसपी किशोरी लाल, तहसीलदार इमरान खान, ईओ सुमेर श्योराण, बीडीओ नरेंद्र पूनिया सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने राजगढ़ मुख्यालय पर पिलानी रोड स्थित अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम में ट्रैक ग्राउंड, व्यवस्थाओं आदि की जानकारी ली।

ददरेवा गोगामेड़ी में किए दर्शन
इस अवसर पर जिला कलक्टर सुराणा ने लोकदेवता गोगाजी की जन्मस्थली राजगढ़ के ददरेवा स्थित गोगामेड़ी में शीश नवाया तथा जिले की प्रगति सहित देश- प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

जिला कलक्टर ने हाल ही में संपन्न हुए गोगाजी मेले के दौरान साफ- सफाई, श्रद्धालुओं के आवागमन तथा कानून व सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने मेला स्थल पर सफाई करवाने के निर्देश दिए।

Related Articles