[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी विधायक ने किया नाथाना जोहड़ प्राथमिक विद्यालय की सड़क का शिलान्यास


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पिलानी विधायक ने किया नाथाना जोहड़ प्राथमिक विद्यालय की सड़क का शिलान्यास

पिलानी विधायक ने किया नाथाना जोहड़ प्राथमिक विद्यालय की सड़क का शिलान्यास

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : पिलानी विधायक काला ने बुधवार को डुलानिया बस स्टैंड से नाथाना जोहड़ प्राथमिक विद्यालय तक सड़क का शिलान्यास किया। गौररतलब है कि प्राथमिक विद्यालय में जाने वाले छात्र-छात्राओ को पानी में से हो कर जाना पड़ता था । अब विद्यार्थी भविष्य निर्माण के लिए सुगमता से विद्यालय जा कर अध्ययन कर सकेंगे ।

समारोह में विधायक ने कहा कि पिलानी विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत विकास कार्यों की कमी नहीं रहने दी जाएगी। ग्रामीणों ने विधायक का नागरिक अभिनंदन किया । भारतीय संस्कृति का प्रतीक बरगद का पेड़ भी लगाया। सड़क शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान शेर सिंह नेहरा ने की विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान निहाल सिंह, पूर्व प्रधान मानक चंद व पिलानी नगर पालिका चेयरमैन हीरालाल नायक थे। मंच का संचालन शिक्षाविद् मनजीत सिंह तंवर ने किया।

इस अवसर पर चिड़ावा नगर पालिका चेयरमैन सुमित्रा सैनी, जिलाध्यक्ष पंचायत प्रकोष्ठ राजकुमार राठी, जिला परिषद सदस्य नरेंद्र सिंह, लिखवा सरपंच बच्चन सिंह शेखावत, सरपंच विनोद चौधरी भगीना, सरपंच हवा सिंह बजावा, सरपंच विजेंद्र कुमार बदनगढ़, सरपंच शीशराम सरपंच धतरवाला, महेन्द्र सिंह डूलानिया, शीशराम पंचायत समिति सदस्य पिलानी, पूर्व सरपंच रणवीर सिंह धतरवाल, युवा नेता विनोद काजला, बनगोठरी सरपंच राजीव कला, देव रोड सरपंच अनूप नेहरा, महेंद्र सिंह प्रदीप झाझरिया, प्रेम प्रकाश, पार्षद गजानंद कटारिया, बलदेव ओला, विनोद कुमार, अंतर सिंह विकास तानन व महावीर तानन सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

Related Articles