बिजली का तार टूटकर गिरा:करंट लगने से महिला की मौत, ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग
बिजली का तार टूटकर गिरा:करंट लगने से महिला की मौत, ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग

सरदारशहर : सरदारशहर उपखंड के राजासर बीकान में आज सुबह 8 बजे बिजली का तार टूटकर गिर गया। तार से करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीण और परिवारजन शव रखकर प्रदर्शन करने लगे और मुआवजे की मांग की।
गांव के रविंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि महिला लिछमा देवी स्वामी पत्नी श्रवण दास स्वामी सुबह-सुबह अपने खेत में जा रही थी, इस दौरान जमीन पर तार पड़ा हुआ था। इसी दौरान महिला तार से टच हो गई। जिससे उसकी मौत हो गई। बीडीसी सदस्य इंद्रसिंह आसासर ने बताया कि पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठकों के दौरान हमने झूलते बिजली के तार, पोल को सही करने का मुद्दा कई बार उठाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।