[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लड़की की कोर्ट मैरिज से नाराज परिजनों ने किया हमला:लड़के के बड़े भाई को किडनैप कर बेरहमी से पीटा, गाड़ी चढ़ाकर मारने का भी आरोप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

लड़की की कोर्ट मैरिज से नाराज परिजनों ने किया हमला:लड़के के बड़े भाई को किडनैप कर बेरहमी से पीटा, गाड़ी चढ़ाकर मारने का भी आरोप

लड़की की कोर्ट मैरिज से नाराज परिजनों ने किया हमला:लड़के के बड़े भाई को किडनैप कर बेरहमी से पीटा, गाड़ी चढ़ाकर मारने का भी आरोप

सीकर : कोर्ट मैरिज से नाराज लड़की के परिजनों ने लड़के के बड़े भाई व उसके पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी बड़े भाई को किडनैप कर अपने साथ सुनसान जगह पर ले गए जहां युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। आरोप है कि आरोपियों ने युवक के ऊपर कैंपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और लोहे के सरियों से पैरों में छेद निकाल दिए।

आरोपियों के हाथ में लोहे की रॉड।
आरोपियों के हाथ में लोहे की रॉड।

युवक के पिता सुंडाराम (64) निवासी अमानीपुरा, दांतारामगढ़ (सीकर) ने पुलिस रिपोर्ट दी में बताया कि वह आज सुबह करीब 11 बजे अपने लड़के महेश के साथ बाथरुम में लगाने के लिए प्लास्टिक की पाइप लेने के लिए डांसरोली गया था। दोनों बाइक पर सवार होकर गए थे। वह डांसरोली में रामेश्वर कुमार की दुकान पर पाइप ले रहे थे।

इस दौरान अचानक आरोपी रामनिवास, प्रकाश, योगेश, महावीर सहित दो-तीन अन्य लोग आए और उन पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी लाठी, सरियों व हथियारों से लैस होकर आए थे। आरोपियों ने आते ही कैंपर गाड़ी से बाइक को टक्कर मारी। जिसके बाद दुकान में घुस गए।

महेश से मारपीट करते हुए लड़की के परिजन।
महेश से मारपीट करते हुए लड़की के परिजन।

आरोपी महेश के साथ मारपीट करने लगे और उसे जान से मारने की कोशिश की। जब आरोपियों ने महेश को जबरन कैंपर गाड़ी में डालने की कोशिश की तो उसके पिता ने बीच-बीच बचाव किया। इस दौरान आरोपियों ने सुंडाराम को धक्का देकर गिरा दिया। जिसके बाद आरोपी युवक को किडनैप कर डांसरोली नदी के पास ले गए, जहां पर आरोपियों ने महेश पर कैंपर गाड़ी चढ़ा कर जान से मारने की कोशिश की।

आरोप है कि आरोपियों ने महेश के पैरों में सरियों से छेद निकाल दिए और गंभीर रूप से घायल कर उसे डांसरोली बस स्टैंड पर पटक गए। जिसके बाद घायल बेटे को लेने के लिए सुंडाराम बस स्टैंड पर पहुंचा।

सुंडाराम ने रिपोर्ट में बताया कि उसके छोटे लड़के रमेश ने रामनिवास की लड़की किरण से एक महीना पहले कोर्ट मैरिज कर ली। जिसके बाद से आरोपी लड़की के परिजन रमेश व उसके परिजनों से रंजिश रखने लग गए। इस दौरान आज आरोपियों ने रमेश के बड़े भाई महेश व उसके पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई राजेंद्र प्रसाद कर रहे है।

Related Articles