छात्रों को बांटे टेबलेट:बोर्ड एग्जाम में टॉप रहने वाले 12 स्टूडेंट़्स का किया सम्मान
छात्रों को बांटे टेबलेट:बोर्ड एग्जाम में टॉप रहने वाले 12 स्टूडेंट़्स का किया सम्मान

उदयपुरवाटी : राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल उदयपुरवाटी में मंगलवार को अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी झुंझुनूं उम्मेद सिंह महला ने सरकारी योजना के तहत 8वीं, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में जिला स्तर पर टॉप रहने वाले 12 बच्चों को टेबलेट वितरित किए।
जानकारी के अनुसार सरकारी स्कूलों में पढ़ते हुए 8वीं, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहने वाले बच्चों को सरकार की ओर से टेबलेट दिए जाते हैं। राउमावि उदयपुरवाटी में सत्र 2021-22 व 22-23 के दौरान अव्वल रहने वाले रितिक कुमार, कपिल असवाल, तेजस्वी जांगिड़, कनक शाह, अमित सैनी, पायल, राधेश्याम सैनी, सुनिता स्वामी, अंकित सैनी, गौरव सैनी, प्रिंस रोहिला, अंकित सैनी आदि को टेबलेट देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर शिक्षा अधिकारी महला ने कहा कि हर बच्चे को अव्वल रहने और टेबलेट पीसी व अन्य पुरस्कार लेने के लिए प्रयास करने चाहिए। जो बच्चे सत्र के शुरू से परीक्षा होने तक लगातार मेहनत करते हैं उनको सफलता जरूर मिलती है। स्कूल के प्रिंसीपल सुरेश सैनी ने सभी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर प्रतिभा सैनी, रंजना शर्मा, रोहिताश्व मीणा, कनखाराम मीणा, शीशराम पूनियां, बलवान सिंह, राजेंद्र सिंह शेखावत आदि मौजूद थे।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी उम्मेद सिंह पूनियां ने राजकीय प्रावि वार्ड नंबर एक, आदर्श मीडिल स्कूल, राबाउमावि उदयपुरवाटी, न्यू उदयपुरवाटी सीसै स्कूल आदि में निरीक्षण किया। महला ने बालिका विद्यालय में खेल मैदान की सफाई करवाने तथा छात्राओं में खेलों के प्रति रूचि विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अलग-अलग शिक्षक-शिक्षिकाओं को अलग-अलग खेलों की जिम्मेदारी देकर खेल गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित करवा सकते हैं।
राजकीय आदर्श उप्रावि में उन्होंने भूमि व भवन दानदाता की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहां उन्होंने नामांकन बढ़ाने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए।