विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम पर हमले का मामला:कर्मचारियों ने एसई ऑफिस पर दिया धरना, 3 दिन में गिरफ्तारी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी
विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम पर हमले का मामला:कर्मचारियों ने एसई ऑफिस पर दिया धरना, 3 दिन में गिरफ्तारी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी

सीकर : सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके के बलारां क्षेत्र के बैरास बासनी गांव में बीते दिनों बिजली चोरी पकड़ने गई विजिलेंस टीम पर जानलेवा हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सीकर के एसई ऑफिस में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने आज सांकेतिक रूप से धरना दिया। कर्मचारियों का कहना है कि 3 दिन में घटना में लिप्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो हमें मजबूरन अनिश्चितकालीन धरना देना पड़ेगा।
विद्युत विभाग श्रीमाधोपुर के सहायक अभियंता मुकेश कुमार टेलर ने बताया- लक्ष्मणगढ़ के बलारा थाना इलाके में रविवार को सतर्कता जांच के दौरान विजिलेंस टीम पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया। जानलेवा हमले में कर्मचारी महावीर के सिर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे कर्मचारी के सिर पर गंभीर चोट है। इसके तहत आज सीकर के अधीक्षण अभियंता ऑफिस पर कर्मचारी संघ की ओर से आरोपियों की गिरफ्तारी सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया है।
प्रदर्शन के बाद अधिकारियों को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया है। अगर प्रशासन की ओर से तीन दिन में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो संघर्ष समिति की ओर से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि घटना के बाद पुलिस ने मामला तो दर्ज किया लेकिन केवल एक आरोपी को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। जबकि मामले में अन्य कई आरोपी फरार है।उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।