नीमकाथाना में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग:गणेश्वर तीर्थ धाम में महिलाओं से अभद्रता का मुद्दा उठा, एएसपी बोले- बदमाशों पर कार्रवाई होगी
नीमकाथाना में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग:गणेश्वर तीर्थ धाम में महिलाओं से अभद्रता का मुद्दा उठा, एएसपी बोले- बदमाशों पर कार्रवाई होगी

नीमकाथाना : नीमकाथाना में एएसपी गिरधारी लाल शर्मा ने सीएलजी सदस्यों की बैठक ली। जिसमें जिले में शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही व्यापार महासंघ ने अपनी समस्याएं बताई। बैठक में जिले में गश्त बढ़ाने, असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने, गणेश्वर तीर्थ धाम में महिलाओं से अभद्रता करने वालों पर कार्रवाई करने का मुद्दा उठा।
व्यापार महासंघ ने कहा कि शहर में कुछ महीनों पहले लूट और फायरिंग की घटनाएं हुई है। जिससे अब लोगों में भय है। ऐसे में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। एएसपी ने कहा कि बाजार में पुलिस गश्त बढाई जाएगी।
भूदोली सरपंच ने मेले में महिला डांसरों के लिए पुलिस जाब्ते की मांग की। इस पर एएसपी गिरधारी लाल शर्मा ने कहा कि महिला डांसर में लगने वाले खर्चे से भूदोली गांव के 10 बच्चों को मेला कमेटी गोद ले और उन बच्चों को पढ़ाएं तो वो बच्चे गांव का नाम रोशन करेंगे। मेला कमेटी वहां पर बाउंसर लगाए। पुलिस जाब्ता इस कार्यक्रम के लिए नहीं मिलेगा। बाकी दिन भर मेले में पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा।

सीएलजी सदस्य दल्लाराम ने कहा कि जोड़ला जोहड़ा में गोड़ावास रोड खंडहरों पर स्थित खंडहर में दिन भर असामाजिक तत्व रहते है। इसके साथ ही गाड़ियों में काले शीशों पर रोक रोक लगाई जाए। सीएलजी सदस्य ने कहा कि जब गर्ल्स स्कूल की छुट्टी होती है तब कुछ बाइक सवार बच्चों के सामने स्टंट करते हैं। इस पर एएसपी ने बाइक सवार युवकों को पहचानने और बाइक के नंबर नोट करने को कहा।
वार्ड पंच रोहिताश वर्मा ने कहा कि गणेश्वर तीर्थ धाम पर जब महिलाएं शाम को पानी भरने के लिए जाती है तो वहां पर कुछ लड़के धाम पर बैठे रहते हैं और महिलाओं और युवतियों को देखकर गलत कॉमेंट करते है। पुलिस ने कहा कि गणेश्वर तीर्थ धाम पर गश्त बढ़ाई जाएगी और उन लड़कों पर कार्रवाई की जाएगी।