झुंझुनूं : मेघवाल समाज चेतना संस्थान का वार्षिक सम्मेलन (आठवां) 6 अक्टूबर, रविवार, 11 बजे से झुंझुनूं के अंबेडकर भवन में होगा, जिला उपाध्यक्ष कैलाश दास मेघवाल सारी ने बताया का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विधान सभा के प्रति पक्ष के नेता टीकाराम जूली होंगे और अध्यक्षता पिलानी पितराम काला करेंगे। जिलाध्यक्ष सुरेश चित्तोसा ने बताया कि जिले के 2023_24 mr जिन छात्रों के 10 वी, 12वी, स्नातक, स्नातकोत्तर में 75% अंक लाने वाले छात्रों और नीट, आईआईटी, एनआईटी, आरएएस, सरकारी सेवा में चयनित समाज बंधुओ को सम्मानित करवाया जायेगा। समाज में व्याप्त किसी एक कुरीति को छोड़ने का सामूहिक निर्णय लिया जायेगा।