खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के स्वामी विवेकानंद गर्वनमेंट कॉलेज में सोमवार को युवाओं ने स्वच्छता रैली का आयोजन किया। इस दौरान युवाओं ने कस्बे का भ्रमण कर मेरा भारत अभियान को लेकर आमजन को प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम काॅलेज परिसर में युवाओं को मेरा भारत अभियान को लेकर जानकारी दी गई।
प्राचार्य महीपाल सिंह ने युवाओं को कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने आस-पास की जगह को स्वच्छ व साफ रखने की आदत डालनी चाहिए। हर व्यक्ति अपने आस-पास की जगह सफाई रखेगा तो पूरा क्षेत्र स्वच्छ व साफ रहेगा। वर्तमान समय में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई होने से पर्यावरण पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है, जिसका सीधा असर मौसम पर भी पड़ने से मौसम असंतुलित हो रहा है।
इस दौरान कालेज परिसर से शुरू हुई रैली मुख्य बस स्टैंड, बाजार, हनुमान गढ़ी, रामायण सत्संग मंदिर, चुना चौक, अस्पताल रोड़, एसडीएम कोर्ट के सामने से होते हुए वापस कालेज में पहुंची।
इस दौरान युवाओं ने नारे लगाकर आमजन को स्वच्छ अभियान को लेकर जागरूक किया। इस मौके पर डॉ रोहिताश महला, डॉ मनोज कुमार, डॉ नवीन कुमार, सुरेश चाहर, उमाशंकर, विनोद कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।