खेतड़ी नगर : खेतड़ी नगर में केसीसी के नेहरू मैदान में सोमवार को शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित 68वीं जिला स्तरीय अंडर 17-19 बालक वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीईईओ जितेंद्र सुरोलिया, विशिष्ट अतिथि हरिराम गुर्जर, बबलू अवाना थे, जबकि अध्यक्षता प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद दोचानिया ने की।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने ध्वजारोहण कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्धघाटन मैच अंडर 19 में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतड़ी नगर और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुरवाटी के बीच खेला गया। जिसमें उदयपुरवाटी ने उद्धाटन मैच अपने नाम कर लिया।
मुख्य अतिथि जितेंद्र सुरोलिया ने संबोधित करते हुए खिलाड़ियों से कहा कि खेल को भाई चारे के साथ खेलन चाहिए, हार-जीत सिक्के के दो पहलु है, हारने वाले को कभी भी निराश नही हेना चाहिए। हार का क्या कारण रहा हो उस गलती को सुधार का आगे के लिए तैयारी करनी चाहिए। खेलों में युवाओं के भविष्य को लेकर अपार संभावनाएं हैं। ऐसे में युवाओं को अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए खेलो में भागीदारी निभानी चाहिए।
प्रतियोगिता संयोजक प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद दोचानिया ने प्रतियोगिता की रूप रेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रतियोगिता में 37 टीमें भाग ले रहीं हैं। जिनमें अंडर 17 में 19 व अंडर 19 में 18 टीमों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि अंडर 19 वर्ग में उद्धघाटन राउमावि खेतड़ी नगर व राउमावि उदयपुरवाटी के बीच खेला गया, उदयपुर वाटी ने पहले बलेबाजी करते हुए दस ओवर में 131 रन बनाएं, जवाब में खेतड़ी नगर 44 रन ही बना पाई।
उदयपुरवाटी 87 रनों से उदघाटन मैच जीत लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में गोरी शंकर, शंकर लाल, संजीव कुमार, धर्मेद्र, सुदंर पाल थे। इस मौके पर देवनारायण, मुकेश अग्रवाल, प्रभु राजोता,टीके घोष, लालूप्रसाद छावड़ी, राकेश वर्मा, नरेश कुमार, अमित बुडानिया, शशीकला, किरण सैनी, प्रदीप चौघरी, हंसराज, अजीत मीणा, सुभाष काजला, विजय लांबा, सुरेश सैनी, रामजीलाल मीणा, कैलाश चंद मीणा आदि मौजूद थे।