सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के सागा गांव के आईसीआईसीआई बैंक मैनेजर व कर्मचारी के साथ रास्ते में रोककर मारपीट कर बैंक की चाबी छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। बदमाश युवकों ने उनकी बाइक को टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया, जिससे उसको चोट भी आई है।
थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि बैंक मैनेजर सिंघाना निवासी भवानी सिंह ने बताया कि वह शनिवार शाम को बैंक को बंद करके अपने साथी कर्मचारी नालपुर थाना मेहाड़ा निवासी सौरभ के साथ बाइक पर सिंघाना घर आ रहा था। जब वह सिमनी के पास पंहुचे तो कर्मवीर पुत्र धर्मवीर अपने आठ-दस के साथ खड़ा था। इस दौरान उन्होंने उसकी बाइक को टक्कर मारकर उनको नीचे गिरा दिया। इसके बाद उन्होंने बैंक मैनेजर व कर्मचारी के साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने बैंक की चाबी छीनने का प्रयास किया व उनको जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान शोर शराबा करने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो वह लोग अपनी जान बचाकर वहां से बाइक पर निकल गए।
इस दौरान बदमाशों ने उनका काफी दूर तक पिछा किया। बदमाशों द्वारा मारपीट में उसके व कर्मचारी के शरीर में कई चोट आई। मैनेजर भवानी सिंह ने पुलिस को बताया कि तीन चार दिन पहले कर्मवीर का किसी कारण वंश खाता बंद हो गया था। जिसको लेकर कर्मवीर गुरुवार को बैंक में आया और आवेश में आकर उसने उनके साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर चला गया। शनिवार को जब वह घर लौट रहे थे तो आरोपी ने उसके व कर्मचारी के साथ मारपीट कर बैंक की चाबी छिनने का प्रयास किया।
थानाधिकारी ने बताया कि इस सबंध में थाने में एक नामजद सहित आठ -दस अन्य लोगों के खिलाफ बैंक मैनेजर व कर्मचारी के साथ मारपीट कर बैंक की चाबी छीनने का प्रयास करने का मामला दर्ज कर लिया गया है, वहीं पुलिस ने बैंक मैनेजर व कर्मचारी का मेडिकल करवाया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है तथा जल्द गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।