सुजानगढ़ : स्वच्छ भारत मिशन के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को शहर के गांधी चौक स्थित नेहरू पार्क व गांधी चौक से लेकर सब्जी मंडी तक नगर परिषद स्टाफ, शहरी नरेगा स्टाफ, सफाई कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और पार्षदों ने सफाई कर श्रमदान किया।
नगर परिषद के सचिव सुरेश कुमार चौहान ने बताया कि श्रमदान के बाद सभी ने स्वच्छता की शपथ ली। इस दौरान महिला कार्मिकों ने रंगोली भी बनाई। इस अवसर पर सभापति निलोफर गौरी, पार्षद बाबूलाल कुलदीप, दीनदयाल पारीक, पुरुषोतम शर्मा, रेंवतमल पंवार, मनोज पारीक, नरेन्द्र प्रजापत, नरेन्द्र गुर्जर, एईएन चारवी राव, जेईएन कमलेश कुमार साकुनिया, ए.टी.पी. उदयसिंह, राजस्व निरीक्षक मुन्नालाल मीणा, सफाई निरीक्षक ओमप्रकाश स्वामी, कार्यवाहक सफाई निरीक्षक नथमल, सहायक राजस्व निरीक्षक तिलोकचन्द लेखाधिकारी प्रथम भंवरलाल, वरिष्ठ लिपिक गौतम पारीक, लोकेश जांगिड, फायरमैन सुनील विश्नोई, देविका, बबीता मीणा सहित शहरी नरेगा स्टॉफ, सफाई जमादार व सफाई कर्मचारी मौजूद थे।
कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर परिषद सभागार में पीएम मोदी के गृह प्रवेश कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री ने पीएम आवास योजना 2.0 के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल सहित कई जनप्रतिनिधि व पीएम आवास योजना से लाभान्वित लोग मौजूद रहे।