[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, मीना सेवा संघ पदाधिकारियों ने निकाली आक्रोश रैली


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, मीना सेवा संघ पदाधिकारियों ने निकाली आक्रोश रैली

नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, मीना सेवा संघ पदाधिकारियों ने निकाली आक्रोश रैली

रींगस : मीना समाज के मातृ संगठन राजस्थान आदिवासी मीना सेवा संघ जिला सीकर व नीमकाथाना जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व मीना समाज के लोगों ने सोमवार को जन आक्रोश रैली निकालकर नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। इससे पहले संघ के पदाधिकारियों व समाज के लोगों की भैरूंजी मोड़ पर स्थित नंद महल में बैठक की गई। अध्यक्षता संघ जिलाध्यक्ष सीमा मीना ने की। इस दौरान सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि पुलिस 21 सितबंर तक नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करती है तो संगठन का प्रतिनिधि मंडल एसपी व डीजीपी के पास पहुंचकर आरोपियों के गिरफ्तार करने की मांग की जाएगी।

सीकर व नीमकाथाना के जिला महामंत्री बाबूलाल कांवट की समाज व संगठन में समर्पित निष्ठा व सक्रीय सहयोग पर पूर्ण विश्वास व्यक्त करते हुए उनके संबंध में आदिवासी मीना सेवा संस्थान झुंझुनूं के पदाधिकारियों व सहयोगियों द्वारा निराधार दुष्प्रचार पर कड़ी आपत्ति जताकर उनको संघ में अनावश्यक दखल की बजाय अपने संस्थान पर ध्यान देने की नसीहत देने की बात कही। रैली रंग महल से प्रारंभ की गई, जो डीएसपी कार्यालय के सामने, भैरूंजी मोड़, मुख्य मार्ग व बाजारों से होती हुई पुलिस थाना पर पहुंची। जहां पर पुलिस थाना प्रभारी के नहीं मिलने पर एसआई दिप्ती रानी से वार्ता की। वार्ता के दौरान बताया कि समाज के साथ साजिश के तहत धोखाधड़ी करते हुए कुछ लोगों ने बदनीयती से संगठन के कूटरचित नाम, पदनाम, लेटरपैड, रबर मोहर, बैनर आदि का अनाधिकृत उपयोग किया। तथा विरोध करने पर जानमाल के नुकसान के साथ अनेक तरह की धमकियां दी। जिस पर पुलिस थाने में 17 अगस्त को मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमे शिवलाल मीना रींगस, वीरेन्द्र मीना सीकर, प्यारेलाल मीना सलेदीपुरा आदि को नामजद करवाया गया था। इसके बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई।

जिस पर एसआई दिप्ती रानी ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है जल्द कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर संगठन संरक्षक तारादास महाराज, प्रभुदयाल मीना बाबूलाल, बजरंगलाल मीना रामकरण मीना, भागचन्द मीना सीताराम मीना, जिला कार्यालय सचिव सोहनलाल मीना व अन्य थे।

Related Articles