जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : लांबा गोठडा गांव में शहीद जवान सिंह कालीरावाणा के शहादत दिवस पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लांबा गोठडा में मुख्य द्वार का लोकार्पण समारोहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार ने की मुख्य अतिथि झुंझुनूं सांसद बृजेन्द्रसिंह ओला एवं विशिष्ट अतिथि पिलानी विधायक पितराम सिंह काला थे। अतिथियों की ओर से शहीद जवानसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लांबा गोठडा के मुख्य द्वार का लोकार्पण किया गया। शहीद जवान सिंह कालीरावाणा की बहन भलकोरी देवी सहित पूरे परिवार का सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर सांसद बृजेन्द्र ओला ने जवानसिंह की शहादत को नमन करते हुए कहा कि शहीद जवानसिंह की शहादत वर्षो तक याद की जाएगी। सुरजगढ़ विधायक ने कहा कि लाम्बागोठडा उनका घर है । लाम्बा गोठडा की जनता ने उनको तीन बार विधायक बनाया था। वो आज भी उनके लिए हर काम के लिय तैयार हैं। पिलानी विधायक ने कहा कि वे शहीद परिवार एवं गांव के हर कार्य के लिए तैयार हैं और गांव के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने शहीद परिवार की ओर से बनाए गए मुख्य द्वार की प्रशंसा की। संचालन फूल चंद झाझड़िया ने किया।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता यशवर्धन सिंह शेखावत, ज़िला परिषद सदस्य विनीता रणवा, पूर्व प्रधान निहाल सिंह, पूर्व प्रधान शेर सिंह नेहरा, उप प्रधान विपिन नूनिया, सरपंच संजय सैनी, महिपाल सिंह , ओमप्रकाश कलिरावणा , राजवीर कलिरावणा, रामभर कलिरावणा, अनिल कटेवा, नरेंद्र लामोरिया, महावीर सिंह , हवासिंह बजावा, शीशराम धतरवाल, अमर सिंह नूनिया, विनोद डांगी, सुनील जानू व उम्मेद सिंह बराला सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।