खेतड़ी को पर्यटन क्षेत्र में विकसित करेंगे- विधायक धर्मपाल:बोले- लोगों के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध हो पाएंगे
खेतड़ी को पर्यटन क्षेत्र में विकसित करेंगे- विधायक धर्मपाल:बोले- लोगों के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध हो पाएंगे

खेतड़ीनगर : खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने सोमवार को कापर स्थित कार्यालय में जनसुनवाई की। इस दौरान विधायक ने अधिकारियों को समय रहते आमजन की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में बिजली, पानी, सड़क से संबंधित समस्याएं आई। जिनका जल्द निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
विधायक धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि खेतड़ी क्षेत्र पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण विकास के क्षेत्र में प्रगति करने में काफी प्रयासरत रहा है। राजनीति उपेक्षा का शिकार होने के कारण पूर्व में रियासत रही खेतड़ी अपनी पहचान नहीं बना पाई। आगामी समय में खेतड़ी के विकास को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगी। खेतड़ी को पर्यटन के रूप में विकसित करने से क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के साधन भी उपलब्ध हो पाएंगे।
इसके अलावा विकास में भी काफी गति मिलने से खेतड़ी बेहतर पहचान बना पाएगी। उन्होंने बताया कि आमजन की समस्याओं का तुरंत समाधान को लेकर विधायक की ओर से जनसुनवाई केंद्र भी स्थापित किया गया है, जहां आमजन की समस्या सुनकर तुरंत समाधान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पीड़ित को बार-बार चक्कर नहीं लगाना पड़े व समस्याएं लम्बित नहीं रहे, इसके लिए समय पर आमजन की समस्याओं का समाधान करवाया जाता है।
इस दौरान बिजली, क्षतिग्रस्त सड़कें व पेयजल की अधिक शिकायतें पाई गई। जिस पर विधायक ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से बात कर जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर बबलू अवाना, एडवोकेट रोहिताश मणकस, विश्वेंद्र नालपुरिया, रामनिवास लादी, रामजीलाल, अशोक, एड. महिपाल दौराता, रवि सिंह शेखावत, बलबीर खटाणा, नरेश खटाणा, श्योराम, सिलाराम, महेंद्र छाबड़ी, मुकेश, धर्मा पहलवान, प्रमोद स्वामी सहित बाडलवास, मेहाड़ा, जसरापुर, माधोगढ, ताल आदि गांवों के ग्रामीण मौजूद थे।