सीमाओं की सुरक्षा करने वाले सैनिकों का होगा सम्मान-जाकिर झुंझुनूंवाला
लुमास के भूतपूर्व सैनिकों का जनहित एकता समिति ने किया सम्मान

मंडावा : जनहित एकता समिति द्वारा भारतीय सेना से सेवानिवृत्त भूतपूर्व सैनिकों का समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनूंवाला की अध्यक्षता में लुमास के गोगाजी मेले के अवसर पर शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया सम्मान करते हुवे समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनूंवाला ने कहा कि सैनिक हमारे देश की धरोहर हैं इनका सम्मान करना हमारा दायित्व हैं सैनिक देश की सीमाओं पर जाकर हमारी सुरक्षा करते है इनके सम्मान से सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं का भी हौशला बढ़ता हैं। इस अवसर पर दस हज़ार पेड़ लगाने वाले पर्यावरण प्रेमी संजय शर्मा का भी जनहित एकता समिति की तरफ से शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
इन सैनिकों का हुवा सम्मान खुमाण सिंह गोदारा, दयाननद गोदारा, सुभाष साई, सूबेदार सुमेर सिंह, हवलदार कमलेश गोदारा, विद्याधर झाझड़िया, करणी राम बुगालिया, हरफूल सिंह बुगालिया, जगदीश गोदारा, बलबीर गोदारा, मनफूल गोदारा, ज्ञानचन्द शर्मा, इन्द्रचंद शर्मा, नायक सोहन सिंह सैनी, हवलदार राजेश शर्मा, इन्द्रचंद शर्मा, बहादुर सिंह निर्वाण, सहदेव सिंह निर्वाण, सुगन सिंह निर्वाण, सूबेदार उम्मेद सिंह शेखावत, गज्जू सिंह शेखावत, राकेश कालेर, गोरधन बिसु, रमेश बिशु, शुभकरण बुगालिया, इन्द्रपाल बुगालिया, कमांडो ओमप्रकाश पबाना, देवराज गोदारा फौजी, रामप्रताप फौजी, बनवारी बुगालिया, बीरबल बुगालिया, सुरेंद्र कालेर, ब्रजमोहन कालेर फौजी, रमेश बुगालिया पचास पूर्व सैनिकों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर परी नायक मलसीसर, शहजाद भारू, माणकचंद सैनी, हरदेवाराम गोदारा, शकर सिंह शेखावत, अजित सिंह शेखावत, प्रवीण साई सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।