नीट यूजी-2024 के पहले चरण में जिले के मेडिकल कॉलेज की 8 में से 7 सीटें आबंटित
रिक्त सीटों के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग 5 से 10 सितंबर तक होगी

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले की नई मेडिकल कॉलेज के लिए खुशखबरी मिली है। नीट यूजी-2024 काउंसलिंग के पहले राउंड में 7 विद्यार्थियों को जिले के मेडिकल कॉलेज का आबंटन हुआ हैं। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी-2024 की रैंक के आधार पर ऑल इंडिया के 15% कोटे के पहले राउंड की काउंसलिंग के जारी हुए परिणाम में झुंझुनूं मेडिकल कॉलेज की 7 सीट भरी गई हैं।
काउंसलिंग के पहले चरण में एमबीबीएस कोर्स में सामान्य वर्ग में 19603, ईडब्ल्यूएस में 23419, ओबीसी में 20281, एससी में 105676, एसटी में 145207 तक रैंक को मेडिकल कॉलेज आबंटित हुए हैं। वंचित रहने वाले क्वालिफायर विद्यार्थी अब दूसरे चरण की काउंसलिंग में 5 से 10 सितंबर तक मेडिकल कॉलेज के विकल्प लॉक कर पाएंगे। जिसका परिणाम 13 सितंबर को जारी होने की संभावना हैं।
जिले में इकलौते मेडिकल कॉलेज की पहले बैच की 50 सीटें भरी जाएंगी
जिले की सरकारी मेडिकल कॉलेज को लेकर एनएमसी ने पहले बैच के लिए 50 सीटों पर प्रवेश के लिए अनुमति देते हुए एलओपी जारी की थी। जिसके बाद पहली काउंसलिंग में जिले की मेडिकल कॉलेज क्वालिफायर विद्यार्थियों को विकल्प के रूप में मिल गई। जिले में 6243वीं रैंक पर पहला एडमिशन हुआ है। इसके साथ ही कई विद्यार्थियों को जिले की मेडिकल कॉलेज का आवंटन किया गया हैं। इसके साथ ही खाली सीटों पर दूसरे चरण की काउंसलिंग में भरने की संभावना हैं। पहले चरण के सफल विद्यार्थियों को 23 से 29 अगस्त तक संबधित मेडिकल कॉलेज में रिपोर्ट करनी हैं। वहीं दूसरे चरण की काउंसलिंग का परिणाम 13 सितंबर को जारी होने की संभावना हैं।
सफल विद्यार्थियों को एमसीसी वेबसाइट से लेना होगा अलॉटमेंट लेटर
नीट यूजी-2024 के सफल विद्यार्थियों में से जिनको मेडिकल कॉलेज का आवंटन हो गय। उनको अपना व्यक्तिगत अलॉटमेंट लेटर एमसीसी की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। कैंडिडेट पोर्टल पर 29 अगस्त के बीच अपने अलॉटेड कॉलेज पर ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स व फीस के साथ उपस्थित होकर रिपोर्ट करनी होगी। यदि स्टूडेंट्स अपने अलॉटेड कॉलेज से संतुष्ट नहीं है, तो वे फ्री एग्जिट के विकल्प का चयन कर सकते हैं। इसके साथ ही आवंटित मेडिकल कॉलेज में सैकंड राउंड काउंसलिंग में कॉलेज अपग्रेडेशन का विकल्प चुन सकते हैं। फ्री एग्जिट वाले विद्यार्थी दूसरे चरण की काउंसलिंग भी दोबारा भाग ले सकते हैं। विद्यार्थी तो अपग्रेड ऑप्शन वाले अपने नए विकल्प भरकर सैकंड राउंड की काउंसलिंग में भाग ले पाएंगे।
ऑल इंडिया काउंसलिंग में 8 सीटें, 42 पर स्टेट कोटे में प्रवेश
जिले की मेडिकल कॉलेज में पहले बैच के लिए 50 सीटों पर एडमिशन मिलना हैं। वहीं कॉलेज की ओर से 100 सीटों के पहले बैच की एलओपी के लिए अपील की हुई हैं। अभी ऑल इंडिया मेरिट की काउंसलिंग कार्यक्रम चल रहा हैं। इसमें पहले बैच की आठ सीटों पर एडमिशन मिलेंगे। स्टेट कोटे में 42 सीटों पर एडमिशन ले पाएंगे।
अभी केन्द्रीय कोटे की काउंसलिंग हो रही हैं। इसमें 8 सीटों के लिए जिले का मेडिकल कॉलेज आवंटित किया जाएगा। पहले चरण के विद्यार्थी रिपोर्ट कर फीस जमा कराएंगे। अक्टूबर से पहले डॉ. बैच की पढ़ाई शुरू होगी। ~ संदीप पचार, पीएमओ, बीडीके अस्पताल
जयपुर व बीकानेर में सबसे ज्यादा सीटें भरी गई
पहले राउंड की कांउसलिंग में क्वालिफायर विद्यार्थियों की पहली पसंद एम्स रहे। टॉप रैंकर्स ने एसएमएस कॉलेज जयपुर, एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर, जोधपुर एम्स के साथ आरयूएचएस, जोधपुर मेडिकल कॉलेज, उदयपुर, कोटा व अजमेर के विकल्प दिए थे। इसके अलावा प्रदेश में ईएसआई मेडिकल कॉलेज, श्रीगंगानगर, झालावाड़, सिरोही, झुंझुनूं और सीकर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सीटें आबंटित हुई हैं।