घीलौड़ी धाम में 4 सितंबर को विशाल जागरण
घीलौड़ी धाम में 4 सितंबर को विशाल जागरण
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : साधु संतों की व बाबा मस्तराम की तपोस्थली घीलोडी धाम शिमला पर 4 सितंबर को श्री श्री 1008 बाबा मस्तराम महाराज का पांचवा विशाल जागरण होगा जिसमें गायक कलाकार मास्टर दयाल सिंह भोजासिया एंड पार्टी होंगे पार्टी के मुख्य कलाकार नवीन रोहिल्ला सौरव राणा श्याम ऑर्गन मास्टर खलील राजस्थानी राजेंद्र म्यूजिक गायक दीपक भोजासिया होंगे इस अवसर पर मास्टर दयाल सिंह भोजासिया बाबा मस्तराम के भजनों के साथ ही धार्मिक भजनों की सुंदर प्रस्तुति देंगे। भांजा परिवार के सदस्यों ने बताया कि है यह पांचवा जागरण का आयोजन है इस पावन अवसर पर 5 सितंबर को भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें ग्राम शिमला के साथ-साथ आसपास के गांव के लोग भी प्रसाद ग्रहण करेंगे।