चूरू : चूरू भालेरी रोड पर सेंट्रेल जेल के सामने बाइक सवार युवक को कार सवार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया।
अस्पताल में घायल घंटेल निवासी सोहनलाल(38) ने बताया कि रिको एरिया में स्थित हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में काम करता है। रविवार दोपहर किसी काम से हैंडीक्राफ्ट से बाजार बाइक लेकर जा रहा था। तभी सेंट्रल जेल के सामने अचानक एक कार ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिस पर बाइक से सड़क पर गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज किया गया।
घटना की सूचना मिलने पर घायल के परिजन व गांव के लोग भी अस्पताल पहुंच गये। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के बाद कार ड्राइवर कार सहित मौके से भाग गया।