मेहाडा पुलिस की लगातार दूसरे रोज भी अवैध खनन पर कार्यवाही जारी
52 टन अवैध बजरी से भरे ट्रक को किया जब्त, चालक फरार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : मेहाड़ा पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ लगातार दूसरे रोज भी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक को जब्त कर 52 टन बजरी बरामद की है। इस दौरान चालक मौके से फरार हो गया। थानाधिकारी सरदारमल चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस को दुधवा नदी में जोरों से चल रहे अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी। नदी में दिन रात बेखौफ अवैध खनन हो रहा है। तथा डंपर व ट्रैक्टर भरकर बाहर ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है। एसपी प्रवीण कुमार नायक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया है तथा मामले में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान पुलिस द्वारा दुधवा नदी में जांच की गई। पुलिस को देखकर चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। ट्रक आरजे 53 जीए 1518 अवैध खनन की बजरी से भरा हुआ था। पुलिस ने अवैध खनन कर बजरी ले जाने के मामले में ट्रक को जब्त कर लिया। तथा अज्ञात चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस की ओर से खनन क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इस दौरान कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से खनन व परिवहन करता पाया गया तो उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान टीम में थानाधिकारी सरदारमल चौधरी, एचसी शैतानराम, कांस्टेबल चोखाराम, कर्मपाल, मयंक आदि शामिल थे।