[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

साइबर ठगों ने विधायक के खाते से रुपए निकाले:पासबुक में एंट्री कराने बैंक गए तो पता चला, 17 दिन में 2 बार हुई ठगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

साइबर ठगों ने विधायक के खाते से रुपए निकाले:पासबुक में एंट्री कराने बैंक गए तो पता चला, 17 दिन में 2 बार हुई ठगी

साइबर ठगों ने विधायक के खाते से रुपए निकाले:पासबुक में एंट्री कराने बैंक गए तो पता चला, 17 दिन में 2 बार हुई ठगी

सादुलपुर : साइबर ठगों ने चूरू की सादुलपुर सीट से विधायक मनोज न्यांगली के खाते से रुपए निकाल लिए। विधायक अपनी पासबुक में एंट्री करवाने के लिए बैंक गए तो उनको ठगी का पता चला। विधायक ने जयपुर के ज्योति नगर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ साइबर ठगी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।

एएसआई उदयवीर सिंह ने बताया- विधायक मनोज कुमार ने साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। उन्होंने बताया- ज्योति नगर स्थित विद्युत भवन में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ब्रांच में उनका खाता है। 21 अगस्त 2024 को वह पासबुक लेकर ट्रांजैक्शन की एंट्री करवाने बैंक गए थे।

विधायक ने बताया- पासबुक में एंट्री करवाने के बाद उनको पता चला कि 4 अगस्त और 20 अगस्त को उनके खाते से दो ट्रांजैक्शन हुए हैं और करीब 90 हजार रुपए निकाले गए हैं। इस पर उन्होंने बैंक के कर्मचारी से इन ट्रांजैक्शन की जानकारी ली तो सामने आया कि उनके खाते से रुपए दूसरे खातों में ट्रांसफर किए गए हैं।

धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया
एएसआई ने बताया- खाते से रुपए निकालने का पता चलने के बाद विधायक मनोज कुमार पासबुक लेकर थाने पहुंचे और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी की FIR दर्ज कराई। विधायक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विधायक के खाते की जांच शुरू कर दी है। विधायक के खाते से रुपए जिस खाते में ट्रांसफर किए गए हैं, उसकी भी जानकारी निकालने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

विधायक मनोज न्यांगली

बीएसपी से जीते, शिवसेना में शामिल हुए थे
बता दें कि मनोज कुमार न्यांगली ने 2023 में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के टिकट पर सादुलपुर सीट से विधानसभा चुनाव जीता था। मनोज न्यांगली ने कांग्रेस की प्रत्याशी कृष्णा पूनिया को 2 हजार 475 वोट से हराया था।

चुनाव जीतने के करीब 4 महीने बाद अप्रैल 2024 में मनोज न्यांगली ने बाड़ी से बसपा विधायक जसवंत सिंह गुर्जर के साथ शिवसेना (शिंदे गुट) जॉइन कर ली थी। दोनों विधायक मुंबई में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में बीएसपी छोड़कर शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हुए थे।

Related Articles