12 साल की नाबालिग से रेप:फेसबुक से दोस्ती कर झांसा दिया, घर के आस-पास काटता चक्कर
12 साल की नाबालिग से रेप:फेसबुक से दोस्ती कर झांसा दिया, घर के आस-पास काटता चक्कर

सीकर : सीकर के धोद थाना क्षेत्र में 12 साल की नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। युवक ने फेसबुक के जरिए नाबालिग लड़की से दोस्ती की। इसके बाद उसके घर जाकर रेप किया। नाबालिग के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।
नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट में बताया- उनके 12 साल की बेटी है। करीब 2 महीने पहले सीकर के ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले युवक ने फेसबुक के जरिए बेटी से बातचीत करना शुरू किया। बेटी जब घर पर अकेली थी तो आरोपी युवक आया और रेप किया। आरोपी कई बार घर के आस-पास चक्कर भी काटता था। धोद थानाधिकारी गिरधारीलाल के अनुसार नाबालिग के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।