[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अतिक्रमण संबंधी शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करें अधिकारी : सत्यानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अतिक्रमण संबंधी शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करें अधिकारी : सत्यानी

जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने जिला स्तरीय जन सुनवाई में सुनीं आमजन की फरियाद, कहा-संवेदनशीलता एवं समयबद्धता से करें आमजन की शिकायतों का निस्तारण

चूरू : जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने कहा कि आमजन की शिकायतों के निस्तारण में किसी  प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध एवं समुचित निस्तारण होना चाहिए।

जिला कलक्टर सत्यानी ने शुक्रवार को आईटी सेंटर में आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं चूरू जिला जन अभियान एवं सतर्कता समिति की बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने इस दौरान तारानगर के मोरथल में गोचर एवं ढाणी मेघसर में जोहड़ पायतन भूमि में अतिक्रमण की शिकायतों को गंभीरता से लिया और तत्काल कार्यवाही के निर्देश तारानगर एसडीएम को दिए। मोरथल में गोचर भूमि पर अतिक्रमण की ग्रामीणों की शिकायत पर उन्होंने एसडीएम से कहा कि काफी समय से यह शिकायत पेंडिंग है, यदि संबंधित अधिकारी इस पर समुचित कार्यवाही नहीं कर रहे हैं तो उनके खिलाफ चार्जशीट की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने मोरथल में गोचर भूमि पर अतिक्रमण के प्रकरण को सतर्कता समिति में दर्ज करने के निर्देश दिए और कहा कि अतिक्रमण संबंधी शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही अमल में लाएं।

फरियादी अख्तर खान रूकनखानी ने प्रत्येक ब्लॉक में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए विशेष शिक्षा में डिग्रीधारक शिक्षक ही लगाने के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाने का अनुरोध किया, जिस पर जिला कलक्टर ने मौजूद शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस संंबंध में नियमानुसार शिक्षक प्रतिनियुक्ति के निर्देश दिए। ग्राम देपालसर के युवाओं ने रेल्वे अंडरपास  में पानी भरे होने के कारण हो रही समस्या से अवगत करवाया, जिस पर जिला कलक्टर ने सानिवि एक्सईएन बीएल सोनी को आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा। पूर्व सरपंच रामनिवास सहारण ने सिरसला में आरयूबी बनाने तथा रेल्वे स्टेशन हाल्ट को स्थाई किए जाने का अनुरोध किया, जिस पर कलक्टर सत्यानी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश प्रदान किए।

जिला कलक्टर ने लसेड़ी में अतिक्रमण की शिकायत पर राजगढ़ एसडीएम को सात दिन में कार्यवाही के लिए कहा। चूरू के वार्ड 34 के योगेश शर्मा सहित नागरिकों ने वार्ड में पेयजल पाइप लाइन जोड़ने, क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक कराने का अनुरोध किया, जिस पर जिला कलक्टर ने पीएचईडी एसई रमेश राठी, आयुक्त अभिलाषा सिंह को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला कलक्टर ने एक-एक फरियादी को अपने पास कुर्सी पर बैठाकर तसल्ली से उनकी  समस्याएं सुनीं और अधिकारियों से कहा कि वे आने वाले फरियादियों की शिकायतों का संवेदनशीलता से समाधान करें।

इस दौरान जिला कलक्टर ने विभिन्न अधिकारियों की अनुपस्थिति तथा देर से आने को गंभीरता से लिया और कहा कि जन सुनवाई में शिथिलता सहन नहीं की जाएगी। किसी भी प्लेटफॉर्म से आने वाली शिकायतों के निस्तारण की उच्च स्तर से मॉनीटरिंग की जाती है तथा राज्य सरकार इसे लेकर बहुत गंभीर है। अतएवः कोई भी अधिकारी इसे हल्के में नहीं ले।

इस दौरान एडीएम उत्तम सिंह शेखावत, सीईओ मोहन लाल खटनावलिया, एसडीएम बिजेंद्र सिंह, चूरू डीवाईएसपी सुनील झाझड़िया, कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल, एससी-एसटी सेल डीवाईएसपी मनफूल गुर्जर, पीएचईडी प्रोजेक्ट अतिरिक्त मुख्य अभियंता राममूर्ति, पीएचईडी एसई रमेश राठी, डिस्कॉम एक्सईएन अनिल पूनिया, रोजगार विभाग की सहायक निदेशक  वर्षा जानू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक नगेंद्र सिंह राठौड़, संरक्षण अधिकारी जयप्रकाश, नगर  परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, कृषि विभाग में संयुक्त निदेशक जगदेव सिंह, संयुक्त निदेशक (आईटी) मनोज गरवा, वाटरशेड एसई महेंद्र सिंह, उपनिदेशक (उद्यान) डॉ धर्मवीर, डीएसओ सुरेंद्र महला, सीडीपीओ शिवराज सिंह, किशन उपाध्याय, डीटीओ ओमसिंह शेखावत, उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया, डीइओ माध्यमिक गोविंद सिंह राठौड़, कॉपरेटिव एमडी मदनलाल, एएमई नौरंग लाल मेघवाल सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles