झुंझुनूं : झुंझुनूं विधानसभा के उप चुनावों की आज घोषणा संभावित थी। लेकिन चुनाव आयोग ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। जिससे लगता है कि अब महाराष्ट्र आम चुनाव के साथ झुंझुनूं विधानसभा के उप चुनाव होंगे। इधर, उप चुनाव की आहट का असर जरूर देखने को मिला है। कार्मिक विभाग ने आज 17 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए। जिनमें 6 अधिकारी झुंझुनूं से जुड़े हुए है।
झुंझुनूं एडीएम, जिला परिषद सीईओ, झुंझुनूं एसडीएम का स्थानान्तरण किया गया है। इनकी जगह नए अधिकारी लगाए गए है। एडीएम रामरतन सौंकरिया को मालपुरा टोंक एडीएम लगाया गया है। तो जिला परिषद सीईओ अंबालाल मीणा को राज्य निर्वाचन आयोग में उप सचिव लगाया गया है। झुंझुनूं एसडीएम सुमन सोनल को झुंझुनूं एसीएम के पद पर लगाया गया है। इसके अलावा शिवपाल जाट को सीईओ भीलवाड़ा से जिला परिषद झुंझुनूं सीईओ के पद पर, हवाई सिंह यादव को सहायक कलेक्टर नवलगढ़ से झुंझुनूं एसडीएम, अजय कुमार आर्य को रजिस्ट्रार डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय जयपुर से एडीएम झुंझुनूं लगाया है। सात आईपीएस अधिकारियों की सूची भी आई है।
एसपी राजर्षि राज वर्मा को झुंझुनूं से पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोधपुर शहर पुलिस आयुक्तालय जोधपुर के पद पर लगाया गया है। जबकि उनकी जगह पुलिस आयुक्तालय जोधपुर में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय शरद चौधरी लेंगे। यानि कि अब झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी होंगे। राजर्षि राज वर्मा को पुलिस आयुक्तालय जोधपुर में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है। इन तबादलों में खास बात यह है कि सभी तबादले झुंझुनूं जिला मुख्यालय से जुड़े हुए है। इसलिए इन्हें उप चुनाव की आहट से जोड़कर देखा जा रहा है।