नीमकाथाना में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां:जिला स्टेडियम में होगा कार्यक्रम, पुलिस बैंड रहेगा आकर्षण का केंद्र
नीमकाथाना में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां:जिला स्टेडियम में होगा कार्यक्रम, पुलिस बैंड रहेगा आकर्षण का केंद्र

नीमकाथाना : नीमकाथाना में स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। जिला स्टेडियम में पीटी, पुलिस परेड, बैंड आदि की रिहर्सल चल रही है।
मंगलवार को यहां अंतिम पूर्ण अभ्यास किया गया। जिसमें आरएससी, जिला पुलिस, सहित विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों की छात्र-छात्राएं, स्काउट गाइड्स, एनसीसी कैडेट्स अभ्यास कर रहे हैं। इस बार परेड में पुलिस बैंड भी आकर्षण का केंद्र होगा।
ये रहेगा कार्यक्रम
शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि सुबह 8:50 बजे, मुख्य अतिथि की ओर से ध्वजारोहण और राष्ट्रगान सुबह 9 बजे, मुख्य अतिथि की ओर से परेड का निरीक्षण 9:10 बजे, आर्मी बैंड का प्रदर्शन 9:20 बजे, राज्यपाल के संदेश का पठन 9:30 बजे, सामूहिक व्यायाम 10 बजे, सांस्कृतिक कार्यक्रम 10:10 बजे से वीरांगनाओं का सम्मान और पुरस्कार वितरण 10:25 बजे से, राष्ट्रगान 10:35 बजे, मुख्य अतिथि का उद्बोधन सुबह 11:20 बजे। कलेक्ट्रेट भवन और अन्य सरकारी कार्यालयों पर झंडारोहण सुबह 8 बजे किया जाएगा।