[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डिप्टी सीएम के सामने विधायक से भिड़े आरएलपी नेता:बोले- दिमाग से गलतफहमी निकाल देना; गाड़ी को रोका, पुलिस ने रवाना किया तो कार पर मुक्के मारे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़देशबाड़मेरराजस्थान

डिप्टी सीएम के सामने विधायक से भिड़े आरएलपी नेता:बोले- दिमाग से गलतफहमी निकाल देना; गाड़ी को रोका, पुलिस ने रवाना किया तो कार पर मुक्के मारे

डिप्टी सीएम के सामने विधायक से भिड़े आरएलपी नेता:बोले- दिमाग से गलतफहमी निकाल देना; गाड़ी को रोका, पुलिस ने रवाना किया तो कार पर मुक्के मारे

बाड़मेर : डिप्टी सीएम दीया कुमारी के सामने ही भाजपा विधायक अरुण चौधरी से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के नेता भिड़ गए। आरएलपी नेता ने विधायक को बोला- दिमाग से गलतफहमी निकाल देना। विधायक गाड़ी में बैठकर जाने लगे तो रोक लिया। पुलिस विधायक की गाड़ी को रवाना करने लगी तो लोगों ने कार पर मुक्के बरसाए। मामला बालोतरा के नगाणा में डोली गांव में नेशनल हाईवे-25 पर सुबह 11.30 बजे का है।

दरअसल, डिप्टी सीएम मंगलवार को बालोतरा के दौरे पर थी। डिप्टी सीएम दीया को बालोतरा के नागाणा में नागाणा शक्ति पीठ धाम पर एक पेड़ मां के नाम अभियान और वीर दुर्गादास राठौड़ जयंती के तहत पौधारोपण करना था।

डिप्टी सीएम का काफिला जोधपुर से सुबह 10 बजे के करीब निकला। जोधपुर-बाड़मेर हाईवे-25 से होते हुए काफिला बालोतरा के नागाणा की तरफ बढ़ रहा था। नागाणा से कुछ किलोमीटर पहले डोली गांव में डिप्टी सीएम को अपनी समस्याएं बताने के लिए ग्रामीण जुटे थे। ग्रामीणों का नेतृत्व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी(आरएलपी) के नेता थान सिंह कर रहे थे।

डिप्टी सीएम का काफिला रुका तो ग्रामीणों ने थान सिंह के नेतृत्व में समस्या बताई। कहा- जोधपुर और पाली की फैक्ट्रियों से केमिकल युक्त दूषित पानी बहकर डोली गांव तक पहुंचता है। ऐसे में यहां खेत दूषित पानी से भरे रहते हैं। इस बार बारिश के कारण यह पानी कई घरों और ढाणियों तक पहुंच गया। कई साल से यह समस्या बनी हुई है। गांव वालों ने कहा कि इसका कोई समाधान नहीं हो रहा।

आरएलपी नेता कार में बैठे विधायक अरुण चौधरी से बहस करते हुए।
आरएलपी नेता कार में बैठे विधायक अरुण चौधरी से बहस करते हुए।

दीया ने किसानों-गांव वालों से बात की, आश्वासन दिया
डिप्टी सीएम दीया कुमारी थान सिंह और लोगों की बात सुन रही थी। इस दौरान पचपदरा से भाजपा विधायक अरुण चौधरी भी डिप्टी सीएम के साथ ही थे। उन्होंने थान सिंह को टोकते हुए कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए हमने ट्रीटमेंट प्लांट बनवा दिया है।

इस पर थान सिंह और लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने कहा कि आप गलत बोल रहे हैं। ऐसा कोई प्लांट कहां है। इसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई। इस दौरान डिप्टी सीएम ने ज्ञापन लिया और कार में सवार हो गई। विधायक भी अपनी गाड़ी तक पहुंचे। उनके पीछे थान सिंह भी पहुंचे गए और कहा कि दिमाग में कोई गहलफहमी हो तो निकाल देना। विधायक रवाना हुए तो कुछ युवक कार के पीछे दौड़े और खिड़की पर मुक्के बरसा दिए।

डिप्टी सीएम दीया कुमारी के सामने ही उलझ गए विधायक और आरएपी नेता।
डिप्टी सीएम दीया कुमारी के सामने ही उलझ गए विधायक और आरएपी नेता।

आरएलपी नेता बोले- विधायक डिप्टी सीएम को गुमराह कर रहे थे
मामले में जब आरएलपी नेता थानसिंह डोली से बात की तो उन्होंने बताया- ग्रामीण डिप्टी सीएम को खेतों और घरों में भरे पानी को लेकर समस्या बता रहे थे। तभी विधायक डिप्टी सीएम को गुमराह करने लगे। तब मैंने उन्हें टोका। कहा- आप गुमराह क्यूं कर रह हो। आप हमारे विधायक हो, हमारे गांव में पानी आ रहा है, इसकी समस्या का समाधान करो। बस इतनी सी बात थी।

पुलिस ने भीड़ के बीच से जब विधायक अरुण चौधरी को गाड़ी में रवाना किया तो लोगों ने कार पर मुक्के मारे।
पुलिस ने भीड़ के बीच से जब विधायक अरुण चौधरी को गाड़ी में रवाना किया तो लोगों ने कार पर मुक्के मारे।

विधायक बोले- चर्चा में रखने के लिए नेता ऐसी हरकत करते हैं
विधायक अरुण चौधरी ने कहा- नेता अपने आप को चर्चा में रखने के लिए इस तरीके की हरकतें करते हैं। केवल राजनीतिक फायदा लेने के लिए ऐसी हरकत कर रहे हैं। मैंने कहा था कि केंद्र सरकार से ट्रीटमेंट प्लांट के लिए पैसा स्वीकृत हो गया है। जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। तब थाना सिंह बोलने लगे कि आप झूठ बोल रहे हो। उन्होंने कहा- मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं, झूठ नहीं बोलता। ऐसी हरकत करना ठीक नहीं है।

बता दें थान सिंह ने पचपदरा से आरएलपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव-2023 लड़ा था। वे बीजेपी के अरुण चौधरी से हार गए थे।

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने नागाणा शक्ति धाम (बालोतरा) मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने नागाणा शक्ति धाम (बालोतरा) मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

Related Articles