जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश में उत्सव का माहौल बने और प्रदेशवासियों में गर्व की भावना का संचार हो इसके लिए 9 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा अभियान’ आयोजित किया जा रहा है। हर घर तिरंगा अभियान के आयोजन को लेकर जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में निजी स्कूल संचालकों के साथ बैठक की। इस दौरान कलेक्टर निजी स्कूल संचालकों को अभियान के तहत जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत देशभक्ति की भावना पर केंद्रित तिरंगा यात्राएं, तिरंगा रैली, तिरंगा मैराथन, तिरंगा संगीत कार्यक्रम, तिरंगा कैनवास, तिरंगा सेल्फी, तिरंगा मेले, साइकिल रैली, तिरंगा शपथ, तिरंगा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, क्विज, वाद विवाद प्रतियोगिता सहित अन्य सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित कि जाएं । उन्होंने कहा कि इस वर्ष अभियान को पहले से और बेहतर रूप में क्रियान्वित किया जाएगा।
इस दौरान कलेक्टर ने स्कूल संचालकों से कहा कि अभियान के तहत कार्यक्रमों में विद्यार्थियों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए तथा सोशल मीडिया पर तिरंगा सेल्फी के लिए भी आमजन और युवाओं को जागरूक किया जाए। बैठक के अंत में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों व स्कूल संचालकों को घर में तिरंगा फहराने की शपथ दिलवाई । बैठक में एडीएम रामरतन सौंकरीया, सीईओ अंबालाल मीणा, एसडीएम सुमन सोनल, अभियान के प्रभारी अधिकारी आरएएस हवाई सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनसूया, जिला स्तरीय अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित निजी स्कूलों के संचालक मौजूद रहे।