बीकानेर : आवेदक हो रहे परेशान:स्मार्ट कार्ड खत्म हाेने से वाहन मालिकाें काे नहीं मिल रहा आरसी और लाइसेंस
आवेदक हो रहे परेशान:स्मार्ट कार्ड खत्म हाेने से वाहन मालिकाें काे नहीं मिल रहा आरसी और लाइसेंस

बीकानेर : स्मार्ड कार्ड खत्म हाेने के चलते आरसी व ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदकाें काे जिला परिवहन कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। एक महीने पहले जिन्हाेंने वाहन खरीदे थे या फिर वाहन ट्रांसफर करवा थे। उन्हें रजिस्ट्रेशन कार्ड अभी तक नहीं मिले है। ऐसे ही अब लाइसेंस भी तीन-चार दिन से आवेदकता काे नहीं मिल रहे हैं।
समस्या के निराकरण के लिए सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोशिएशन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा ने परिवहन मंत्री और परिवहन आयुक्त को पत्र लिखा है। पत्र में ड्राइविंग लाइसेंस धारकों ओर वाहन स्वामियों को स्मार्टकार्ड युक्त लाइसेंस और आरसी नहीं मिलने पर हो रही दिक्कतों के बारे में अवगत कराते हुए जल्द समस्या का समाधान करने का आग्रह किया है।