सीकर : सीकर एसके मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर सोमवार से सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। मंगलवार को जयपुर में राजमेस मुख्यालय पर धरना शुरू किया जाएगा। जिलाध्यक्ष डॉ. गुरूशरण कुड़ी ने बताया कि सोमवार से कॉलेज में एकेडमिक कार्य ठप रहेगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने बजट में घोषणा की, राजमेस में राज्य सेवा समिति अडॉप्ट किया जाएगा।
लेकिन घोषणा के बाद वित्त विभाग और राजमेस ने ये नियम 1 अगस्त 2024 के बाद नियुक्ति चिकित्सक शिक्षकों पर लागू करने का फैसला किया है। वर्तमान में कार्यरत चिकित्सक शिक्षकों को डाईंग कैडर घोषित करने का फैसला किया है।
इससे प्रोफेसर्स में आक्रोश है। संगठन की डॉ. कविता चौधरी ने बताया कि राजमेस में कार्यरत में चिकित्सक शिक्षकों ने सीमित संसाधन के बीच 17 मेडिकल कॉलेज शुरू कराने के लिए दिन रात काम किया। जिसके चलते एनएमसी से कॉलेजों को मान्यता मिली। सोमवार से अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश रखा जाएगा।