[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

निराधनू के चाहर परिवार की सराहनीय पहल, पौत्र जन्मोत्सव पर ग्यारह सौ पौधों का वितरण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

निराधनू के चाहर परिवार की सराहनीय पहल, पौत्र जन्मोत्सव पर ग्यारह सौ पौधों का वितरण

निराधनू के चाहर परिवार की सराहनीय पहल, पौत्र जन्मोत्सव पर ग्यारह सौ पौधों का वितरण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : किसी भी योजना, आंदोलन, अभियान को सफल बनाने के लिए बड़ी बड़ी कागजी योजनाओं की बजाय छोटी छोटी नवाचारी पहल ज्यादा सफल होती हैं। इसी सिद्धान्त को साकार करते हुए निराधनू निवासी मोतीराम चाहर ने अपने पुत्र प्रवीण के पुत्र जन्मोत्सव पर सामाजिक आयोजन व प्रतिभोज के अवसर पर पधारे सभी अतिथियों व ग्रामीणों को ग्यारह सौ फलदार पौधे वितरित किये।

जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार ढाका,एपीसी समसा कमलेश तेतरवाल, पंचायत समिति सदस्य रामकरण सिंह चाहर,सरपंच जगदीश जोशी, डॉ नवीन ढाका, शिक्षाविद चन्दगीराम चाहर, प्रधानाचार्य राजेन्द्र कपूरिया, बलबीर ढाका, सहायक अभियंता पीडब्लूडी अनुज चाहर के कर कमलों से पौधों का वितरण करवाया गया। इनमें आम, अमरूद, पपीता, जामुन, बील, निम्बू, मौसमी आदि फलदार पौधे शामिल थे।

मोतीराम चाहर ने बताया कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन के प्रयासों में ही यथासम्भव सहयोग करने के लिए हमने आज के खुशी भरे शुभअवसर पर वृक्षारोपण के महायज्ञ में आहुति देने का निर्णय किया। हर व्यक्ति फलदार पौधे की ज्यादा सार सम्भाल करता है इसलिए सभी फलदार पौधे ही उपलब्ध करवाए गए।

इस अवसर पर चाहर परिवार से तनसुख, अमित, हेमंत, राजीव, संजीव चाहर, रामनिवास, रणजीत, सुभाष चाहर, देवेंद्र ढाका, मोहनलाल अध्यापक सहित सैकड़ों अतिथि व ग्रामीण उपस्थित रहे जिन्होंने चाहर परिवार की इस पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

Related Articles