[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दोस्त के साथ मिलकर चाची के घर की थी चोरी:4.50 लाख के गहने व कैश चोरी कर भागे थे, 2 आरोपी पकड़े


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

दोस्त के साथ मिलकर चाची के घर की थी चोरी:4.50 लाख के गहने व कैश चोरी कर भागे थे, 2 आरोपी पकड़े

दोस्त के साथ मिलकर चाची के घर की थी चोरी:4.50 लाख के गहने व कैश चोरी कर भागे थे, 2 आरोपी पकड़े

खंडेला : सीकर जिले की खंडेला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सूने मकान के ताले तोड़कर चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी चाची के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और लाखों रुपए के जेवरात व कैश चोरी कर भाग गए थे।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 जून 2024 पुलिस को दी रिपोर्ट में मेहरून बानो निवासी वार्ड नंबर 20 मोहल्ला, सांझीवाड़ा ने बताया था कि वह अपने परिवार के साथ 18 जून को सुबह 11 बजे अपने रिश्तेदार के घर ईद पर जयपुर गए हुए थे। इस दौरान रात के करीब 11 बजे जब वह घर वापस लौटे तो मकान के टूटे हुए ताले लटक रहे थे और मकान में चोरी हो चुकी थी। मकान के अंदर सामान बिखरा हुआ था और अलमारी से 4.50 लाख रुपए के कीमती जेवरात व कैश चोरी हो चुका था। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

घटना के बाद पुलिस ने टीम का गठन कर आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी लेकिन वह हर बार पुलिस से बचने के लिए ठिकाने बदल लेते थे। जिसके बाद आज पुलिस ने आरोपियों को डिटेन कर खंडेला इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान वसीम (25) व समीर (25) निवासी खंडेला, सीकर के रूप में हुई है। पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि महिला के भतीजे वसीम ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी चाची के घर में वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे। आरोपियों ने चोरी करने से पहले कई दिनों तक रैकी की थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

Related Articles