[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गायत्री विद्यापीठ नवलगढ़ में विद्यार्थियों को दी कैरियर कांउंसलिंग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

गायत्री विद्यापीठ नवलगढ़ में विद्यार्थियों को दी कैरियर कांउंसलिंग

करियर काउंसलिंग को लेकर ‘‘अपेक्स विश्वविद्यालय आपके शहर में’’ योजना में स्टूडेन्ट्स में भारी उत्साह

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : ‘‘कैरियर का क्षेत्र चुनने या बदलने में ठीक से अपना बैक ग्राउण्ड, आर्थिक स्थिति और एकेडमिक प्रदर्शन को ध्यान में रखें’’, ‘‘किसी फील्ड में आगे तक जाने के लिए पहले उस फील्ड से संबंधित लोगों से बात करें और जरूरी स्किल्स डवलप करें’’, ‘‘कैरियर के लिए इंट्रेस्ट जरूरी है लेकिन कैरियर सेलेक्ट करते वक्त अपनी हॉबी और वीकनेस को पहचाने’’, कुछ इसी तरह की कैरियर गाइडेंस मिली स्टूडेन्ट्स को। मौका था अपेक्स विश्वविद्यालय की ओर से संस्कारों की जन्मभूमि गायत्री विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय, नवलगढ़, झुंझुनू में दिनांक 16 जुलाई 2024 से आयोजित दो दिवसीय कैरियर काउन्सलिंग का। स्टूडेन्ट्स और पेरेन्ट्स की मदद करने के मकसद से अपेक्स विश्वविद्यालय, जयपुर की ओर से आयोजित ‘‘अपेक्स विश्वविद्यालय आपके शहर में’’ योजना के पहले दिन विश्वविद्यालय के सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स ने स्टूडेन्ट्स को उनकी हॉबी, नॉलेज और मार्क्स के आधार पर कैरियर का चुनाव करने के लिए गाइड किया। प्रोफेसर ओम दीप्ति सिंह शेखावत के नेतृत्व में लगभग 200 युवाओं को शानदार कैरियर के लिए सलाह दी गई। साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा दी जा रही एकेडमिक स्कॉलरशिप, विद्यार्थियों को दी जाने वाली समस्त सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। तथा गायत्री विद्यापीठ के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा ने अपेक्स विश्वविद्यालय से विद्यार्थियों की उच्च गुणवता तथा समय समय पर टीचर्स स्टूडेंट्स के लिए ट्रेनिंग के लिए एम ओ यू पर हस्ताक्षर किए।

कैरियर काउन्सलिंग में छात्रों के साथ-साथ छात्राओं ने भी बड़ी संख्या में भारी उत्साह के साथ भाग लिया। स्टूडेन्ट्स ने इंजीनियरिंग, लॉ, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, फैशन डिजाइनिंग, कंप्यूटर साइंस, क्लाउड एवं डेटा साइंस, ऐनीमेशन, फिजियोथैरेपी, पैरामेडिकल और एग्रीकल्चर जैसे कोर्सेज के लिए अपनी दिलचस्पी दिखाई। अपेक्स विश्वविद्यालय के डायरेक्टर वेदांशु जूनीवाल ने बताया कि वो स्टूडेन्ट्स जो अपने कैरियर के ऐसे मोड पर हैं जहाँ उनके सामने कई रास्ते हैं और उन्हें वो एक राह चुननी है जो उनके लिये बनी है। उन्हीं की मदद के लिए ‘‘अपेक्स विश्वविद्यालय आपके शहर में’’ योजना की शुरूआत की है। इसके अंतर्गत अपेक्स विश्वविद्यालय के विषय विषेषज्ञों की टीम बच्चों की कैरियर काउन्सलिंग कर उनके मन की शंकाओं को दूर करने का प्रयास कर रही है।

जूनीवाल ने बताया कि अपेक्स विश्वविद्यालय द्वारा फॉरेन यूनिवर्सिटीज, नेशनल एवं मल्टीनेशनल कंपनियों से एमओयू किए हैं जिसका फायदा विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मिल रहा है। इस अवसर पर अपेक्स विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ओम दीप्ति सिंह शेखावत,अशोक वर्मा का अपेक्स के पूर्व विद्यार्थी गायत्री विद्यापीठ नवलगढ़ के एकेडमी डायरेक्टर संदीप दायमा के नेतृत्व में साफा माला मोमेंटो देकर सम्मान किया ।

इस अवसर पर व्याख्याता राजेश सैनी, विजय दायमा, विद्याधर सांखला, राजेश चौहान सहित कई दर्जन पेरेंट्स स्टूडेंट्स और लोग उपस्थित थे। शामिल हुवे सभी का निदेशक संतोष दायमा ने आभार व्यक्त किया।

Related Articles