जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए आगे आये हर आदमी
जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए आगे आये हर आदमी

चूरू : राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी के नेतृत्व में जिले भर में चल रहे पौधरोपण अभियान के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत घांघू की ओर से गांव के पशु अस्पताल में नीम, करंज, बड़, शीशम सहित अन्य छायादार पौधे लगाए गए। सरपंच विमला देवी दर्जी ने बताया कि मानसून के दौरान मानसून के दौरान गांव के विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किया जाएगा।
बुधवार को राजकीय पशु चिकित्सा केंद्र में पौधारोपण करते हुए जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी ने कहा कि जल, जंगल और जमीन के सरंक्षण के लिए अधिकाधिक पौधारोपण करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पौधरोपण को लेकर काफी जागरूकता आ रही है लेकिन जिस अनुपात में हमारी आवश्यकताओं तथा महत्वाकांक्षाओं के पौधे कट रहे हैं, उस अनुपात में जंगल विकसित करना एक बड़ी चुनौती है। इस चुनौती से निपटने के लिए हर आदमी को आगे आने की जरूरत है।
सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा ने कहा कि पेड़-पौधे जन मानस के जीने का आधार हैं। पेड़ हमें प्राणवायु ऑक्सीजन के साथ ही जीवनोपयोगी सभी वस्तुएं प्रदान करते हैं। ग्राम विकास अधिकारी विक्रम सिंह गुर्जर ने कहा कि पौधे लगाना ही पर्याप्त नहीं है, हमें पेड़ बनने तक उनकी सुरक्षा व्यवस्था करनी चाहिए। इस मौके पर वरिष्ठ पशुधन सहायक हुक्मचंद यादव, वरिष्ठ लिपिक सत्यप्रकाश मीणा, रमेश कुमार बरवड़, बीरबल नोखवाल, अजय जांगिड़, राजेन्द्र बरवड़ आदि ने पौधारोपण किया।