191 वें दिन भी धरना जारी : पानी के हक में लड़ाई जारी रहेगी मरेंगे, तो प्यासे भी पर मजबूती से आगे बढ़ेंगे।
191 वें दिन भी धरना जारी : पानी के हक में लड़ाई जारी रहेगी मरेंगे, तो प्यासे भी पर मजबूती से आगे बढ़ेंगे।

चिड़ावा : चिड़ावा-सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैण्ड लालचौक पर नहर की मांग किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले किसान प्रभुराम माली की अध्यक्षता में आज 191 वें दिन भी जारी रहा। धरने पर जुड़ते जा रहे हैं विभिन्न गांव गांव व शहरों से लोग आज धरने पर पहुंची लुहार जाती की युवा महिलाओं का छोटा समुह जिन्होंने पानी नहीं होने को लेकर सहयोग के लिए भरोसा दिया और कहा हम कैसे पिछे रहें हमें भी पानी के बिना जीवन दुर्लभ लगता है । ऐसे में हम भी किसानों के साथ खड़े रहने वाले हैं हमारा जीवन यापन भी खेती और किसानी, बागवानी से जुड़ा हुआ है । हम भी सूरज उगने से लेकर छिपने तक किसानों और खेती पर निर्भर रहते हैं ।
धरने पर आज नहर आन्दोलन के जनक व जिला किसान सभा के उपाध्यक्ष बजरंग बराला ने कहा कि हम मर तो बिना पानी भी जाऐंगे लेकिन वो तो एक आपदा है और उसको बढ़ावा दिया जा रहा है हरियाणा की तरफ से परन्तु केन्द्र सरकार ने भी अनदेखी कर रखी है राजस्थान सरकारों ने भी आज तक उदासीनता दिखाई है । शेखावाटी के नेतृत्व में भी कमजोरी ही रही है जिसने देश व राज्य सदनों में आज तक दृढ़ता से इस मुद्दे पर गंभीरता से नहीं बोला उसी का नतीजा है कि शेखावाटी में आज तक भी 1963 में उठी नहर मांग आजतक पुरी नहीं हुई है । लेकिन जनता हमारे साथ जुडती जारही है और हम इसे उपर उठाऐंगे हम मरते दम तक नहर का आन्दोलन चलाना पड़ेगा तो चलाएंगे हमारा मकसद अब पानी को लेकर साफ है हटेंगे नहीं अतः सरकार को हमारे चौरानवें वाले हक का पानी देना है तो ही स्वीकार है वरना ता ज़िन्दगी नहर की लड़ाई लडते रहने की मजबूरी होगी ।
धरने पर आज किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, नहर आन्दोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री, महिला विंग कमांडर सुनिता, कामरेड प्रेम नेहरा, नौजवान सभा के जयन्त चौधरी, करण कटारिया, सौरभ सैनी, आर्यन, राज जांगिड, सौरभ, सुनिता, सुमन, पूजा, नीरज, रानी, पुष्पा, देवी, प्रियंका, राजेंद्र मीणा, दाऊद खान, अशोक सोनी, जयसिंह, ताराचंद तानाण, रणधीर औला, सुनिता बेनिवाल, मधु पुहानियां, राजवीर, धर्मवीर, सतवीर योगी, आदि उपस्थित रहे।