जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : शहीद रोहिताश्व गुर्जर राउमावि कांकरिया में विद्यालय के मुख्य द्वार का शिलान्यास किया गया। मुख्य द्वार का निर्माण मातुश्री गुलाबी देवी प्रभातीलाल मैमाणि की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र सुरेश मैमाणि व पुत्रवधू कमला देवी हाल निवासी बैंगलौर के द्वारा करवाया जा रहा है। भूमि पूजन के साथ कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन रघुवीर सिंह मीणा व्याख्याता ने किया। प्रधानाचार्य डीआर भूपेश ने बताया कि विद्यालय के मुख्य द्वार का निर्माण लगभग तीन लाख रुपये की लागत से होगा।
इस अवसर पर रोहिताश गुर्जर सरपंच कांकरिया, बनवारी लाल गुर्जर पूर्व सरपंच कांकरिया, महेन्द्र शर्मा पूर्व प्रधान खेतडी, मूलचन्द शर्मा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, बलजी झाकरिया, श्रवण सैनी, मूलचन्द सैनी, रूडमल सैनी, मनीराम सैनी, रामस्वरूप लैकरा, व्याख्याता सांवरमल सैनी, दिव्य विकास, कैलाश लूनीवाल, नरेश कुमार वर्मा, कैलाश चन्द, सत्यपाल गोठवाल, प्रमेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र सिंह, श्योकरण राम, दाताराम गुर्जर, रोहिताश, सरजीत, गौरव शर्मा, बाबूलाल सैनी, पूरण मल सैनी सहित समस्त एसडीएमसी सदस्य व अनेक ग्रामीण मौजूद थे।