185 वें दिन भी धरना जारी : बहुत विकट समस्या है नहर बिना जीवन संभव नहीं,दस कोस से पानी
185 वें दिन भी धरना जारी : बहुत विकट समस्या है नहर बिना जीवन संभव नहीं,दस कोस से पानी

चिडावा : चिडावा-सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैण्ड लालचौक पर नहर की मांग किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले बुजुर्ग किसान मनोहर सैनी की अध्यक्षता में आज 185 वें दिन भी जारी रहा। धरने पर पहुंच रहे हैं विभिन्न गांव गांव से किसान, युवाओं के दल नहर के आन्दोलन में भाग लेने,उसको गति देने के लिए।इसी कड़ी में आज पहुंचे निजी शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक कार्य कर रहे व गणित विषय के अच्छे ट्यूटर नवीन कुमार ने कहा हमें पानी पीने वास्ते भी बहुत मुश्किल से उपलब्ध हो रहा है खेती की तो बात ही क्या है । पीने का भी पानी नहीं मिल पा रहा है । खेती खत्म, पशुपालन बन्द, रोजगार खत्म,हमारा जीवन बचना मुश्किल है ऐसे में हम किसान वर्ग का तहेदिल से साथ देंगे नहर के लिए डटकर मुकाबला करेंगे । भले ही हमें शहीद होना पड़े ।प्यासे मरने से अच्छा है हम 1994के हमारे हक का पानी लेकर रहेंगे । धरने पर आज किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, नहर आन्दोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री, जयसिंह,पूर्णमल सरपंच, जयन्त चौधरी, रामावतार, अंकित,पवन डूडी, सौरभ सैनी, रामानंद, राजवीर, तारचन्द तानाण, प्रेम,राजेंद्र सिंह, राजेश,करण कटारिया, विनोद, सतवीर, आदि उपस्थित रहे ।