[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

8 नकली नोट के साथ 2 सगे भाई गिरफ्तार:ग्रामीण क्षेत्र में नकली नोट चलाने की फिराक में थे,स्कैनर भी पुलिस ने जब्त किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

8 नकली नोट के साथ 2 सगे भाई गिरफ्तार:ग्रामीण क्षेत्र में नकली नोट चलाने की फिराक में थे,स्कैनर भी पुलिस ने जब्त किया

8 नकली नोट के साथ 2 सगे भाई गिरफ्तार:ग्रामीण क्षेत्र में नकली नोट चलाने की फिराक में थे,स्कैनर भी पुलिस ने जब्त किया

सीकर : सीकर की सदर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 500-500 रुपए के 8 नकली नोट के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपी सगे भाई हैं। जो इन नोटों को सीकर के ग्रामीण क्षेत्र में चलाने की फिराक में थे। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस को आरोपियों के बैग से स्कैनर भी मिला है।

थानाधिकारी इंद्रराज मरोड़िया के अनुसार बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि दो लड़कों के पास जाली नोट है, जो सेवद बस स्टैंड और आसपास के बाजार में इन नोट को चलाने की फिराक में है। इस सूचना पर एएसआई राजेश कुमार सहित टीम मौके के लिए रवाना हुई। जिन्होंने वहां एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पर लगातार नजर रखी। इसी दौरान दोनों युवक पुलिस की गाड़ी को देखकर वहां से भागने लगे तो दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया। जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो एक की जेब से 3 500 रुपए के नोट एक ही सीरियल नंबर के और दूसरे की जेब से पांच नोट मिले, जिनमें तीन नोट एक सीरियल नंबर के और दो अलग नंबर के थे।

ऐसे में पुलिस ने दोनों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को इनके बैग से स्कैनर मिला है। पुलिस के अनुसार आरोपी संदीप सैन(37) पुत्र महेंद्र कुमार, सतीश सैन(34) पुत्र महेंद्र कुमार निवासी वार्ड नंबर 23, मुरारका बगीची से पहले बांडियावास को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी सगे भाई है। प्रारंभिक पूछताछ में इन दोनों ने बताया है कि इन्होंने नोट किसी से लिए थे। जिसके बाद यह नोटों को ग्रामीण क्षेत्र में चलने की फिराक में थे। इस कार्रवाई में एएसआई राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल रतनलाल,कांस्टेबल राजकुमार जगदीश प्रसाद सहित अन्य टीम की भूमिका रही।

Related Articles