बिजली निगम के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन:रैली निकालकर सीएम के नाम ज्ञापन दिया, पूर्व मंत्री गुढ़ा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, अभद्र भाषा का लगाया आरोप
बिजली निगम के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन:रैली निकालकर सीएम के नाम ज्ञापन दिया, पूर्व मंत्री गुढ़ा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, अभद्र भाषा का लगाया आरोप

झुंझुनूं : पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा व अन्य पर अर्मादित भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को बिजली निगम के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। मुख्य अभियंता कार्यालय से कलेक्टर तक रैली निकालकर आक्रोश व्यक्त किया।
इसके बाद सीएम के नाम ज्ञापन देकर दो दिन में कार्रवाई की मांग की। विद्युत अभियंता एंव कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि 28 जून को पंचदेव पर हुई दुर्घटना के बाद पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने बीडीके अस्पताल में धरना लगाकर बिजली निगम के कर्मचारियों के खिलाफ अनर्गल और अभद्र भाषा के नारे लगाए थे।
फिर 2 जुलाई को पशु की मौत पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। सुरक्षा नियमों को ताक में रखकर ट्रांसफार्मर पर चढ़कर करीब 5 घंटे बिजली बाधित करवा दी। इससे निगम की छवि खराब हुई है।
उन्होंने बताया कि बिजली निगम की गलती ना होने के बावजूद विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है। इस भीषण गर्मी और खराब मौसम में विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी निरंतर अपना कर्तव्य निभा रहे है, इसके बाद अनर्गल भाषाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे कर्मचारियों में आक्रोश है। उन्होंने बताया कि अगर दो दिन में कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन पर मजबूर हांगे।
गौरतबल है कि इससे पहले मंगलवार को जिलेभर के चिकित्सकां ने पूर्व राजेन्द्र गुढ़ा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन दिया था। वही बुधवार को काली पट्टी बांधकर विरोध जताया था।