[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर : कैसा ये इश्क है ! : प्रेमी के साथ घर से भागी महिला, फिर पति और भाई को लोकेशन भेज मौत के घाट उतरवाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

जयपुर : कैसा ये इश्क है ! : प्रेमी के साथ घर से भागी महिला, फिर पति और भाई को लोकेशन भेज मौत के घाट उतरवाया

प्रेमी-प्रेमिका भागकर सवाई माधोपुर से जयपुर आ गए थे। दोनों एक होटल में काम करने लगे। इसी बीच प्रेमिका ने प्रेमी की हत्या करने का प्लान बनाया और उसकी लोकेशन पति और भाई को भेज दी।

जयपुर : जयपुर में अपहरण कर एक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। युवक की हत्या उसके साथ लिव इन में रहने वाली प्रेमिका ने ही करवाई थी। आरोपी महिला ने अपने पति और भाई के साथ मिलकर आरोपी को मौत के घाट उतार दिया।

जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने सोमवार को हत्या के आरोप में प्रेमिका और उसके पति को अरेस्ट किया है। DCP (ईस्ट) करन शर्मा ने बताया कि आरोपी प्रेमिका छोटी देवी (30) और उसके पति भीम सिंह मीणा (32) निवासी वजीरपुर सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया है।

घर से गहने और कैश चोरी कर भागे थे दोनों
सवाई माधोपुर के बजीरपुर निवासी दीपराम मीना (30) ने 28 अगस्त को अपने भाई रामप्रताप उर्फ लाली (19) की हत्या का मामला दर्ज करवाया था। रामप्रताप उर्फ लाली सवाई माधोपुर के बजीरपुर में ही रहकर ट्रैक्टर चलता था। ढाणी में रहने वाली भीम सिंह की पत्नी छोटी मीना (32) से उसको प्यार हो गया। 6 जुलाई को दोनों घर से गहने और कैश चोरी कर घर से भागकर जयपुर आ गए। वे जयपुर के जगतपुरा में किराए के मकान में रहने लगे और एक होटल में काम करने लगे। बताया जा रहा है कि दोनों में झगड़ा होने लगा।

प्रेमी की हत्या कर पहाड़ियों में फेंक दी लाश
इसी बीच प्रेमिका छोटी देवी ने प्रेमी रामप्रताप की हत्या की साजिश की। उसने प्रेमी का लोकेशन अपने पति भीम सिंह और भाई को भेज दिया। 21 अगस्त को छोटी मीना का भाई पुखराज, जगमोहन, रवि, सुरज्ञान और पति भीम ढूंढते हुए जयपुर आ गए। रात करीब आठ बजे कार लेकर पांचों लोग उनके कमरे पर पहुंचे। आरोपियों ने कार में छोटी देवी के साथ प्रेमी रामप्रताप को भी डाल लिया। स्थानीय लोगों के पूछने पर बता दिया कि दोनों भागकर आए थे और उन्हें अपने साथ घर ले जा रहे हैं। इसके बाद आरोपियों ने प्रेमी रामप्रताप की हत्या कर टोडाभीम की सुनसान पहाड़ियों में फेंक दिया।

पुलिस ने आरोपी भीम सिंह, जगमोहन मीणा और छोटी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रामप्रताप उर्फ लाली की हत्या और उसकी साजिश में इन तीनों के अलावा पांच लोग और भी थे। जिनकी पुलिस तलाश कर रही हैं। यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि छोटी देवी पहले क्यों घर से भागी और फिर क्यों अपने पति और भाई को अपनी लोकेशन बताई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *