सरस प्लांट में दूध तोलने का कांटा हैक:चिप लगाकर टैंकर में 480 लीटर दूध बढ़ा देते, हर दिन 1 से 2 लाख रुपए का घोटाला
सरस प्लांट में दूध तोलने का कांटा हैक:चिप लगाकर टैंकर में 480 लीटर दूध बढ़ा देते, हर दिन 1 से 2 लाख रुपए का घोटाला

अलवर : अलवर सरस डेयरी के MD ने बड़ी गड़बड़ी पकड़ी है। कांटे की तुलाई के सिस्टम को हैक कर तोल में दूध बढ़ाया जाता है। MD ने बहरोड़ रूट से आने वाले एक टैंकर को पकड़कर उसका वजन बाहर कांटे पर कराया। उससे पहले डेयरी के प्लांट पर कांटे पर तोला गया था तो 480 लीटर दूध ज्यादा मिला था। टैंकर का दूध बढ़ाकर एक बार में ही सरकार को करीब 25 हजार रुपए का चूना लगाते थे। इस तरह दिन में 10 से 12 टैंकर बड़े आते हैं। इस हिसाब से हर दिन 1 से 2 लाख रुपए का घोटाला है।

चेयरमैन और MD बोले – यह बड़ी गड़बड़ी
मामले में चेयरमैन विश्राम गुर्जन ने कहा- कुछ दिन पहले उसे शिकायत मिली थी कि कांटे में गड़बड़ी हो सकती है। उसके बाद कांटे की तुलाई के समय विशेष फोकस किया गया। एक जने को जिम्मेदारी दी गई, उसने पड़ताल की। तब आभास हुआ कि कांटे के तोल में गडबड़ी बड़े स्तर पर हो रही है, जिसकी शिकायत एमडी को दी।
एमडी ने पहले विश्वास नहीं किया कि कांटे में भी गड़बड़ी हो सकती है लेकिन एक दिन पहले दूध वाले उस टैंकर को पकड़ा। जिसकी पहले कांटे पर तुलाई हो गई थी। उसका तौल लेकर बाहर के कांटे पर तुलाया गया। तब पता लगा कि दूध 460 लीटर बढ़ाया गया है।

MD बोले- मुझे विश्वास नहीं हुआ
एमडी राकेश विजय ने बताया- उन्हें डेयरी चेयरमैन ने ही बताया था तो विश्वास नहीं हुआ कि कांटे पर गड़बड़ी हो सकती है। इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। पुलिस को रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करा रहे हैं। दोषियों को चिह्नत करने के प्रयास हैं।
यह पता लगा रहे हैं कि कितने टैंकर में गड़बड़ी होती थी और कब से हो रही थी। यह सही है कि पकड़े गए टैंकर में करीब 25 हजार रुपए का दूध कम मिला। तो तौला जा चुका था। मतलब दूध का नाप बढ़ाते थे। यह पूरा खेल चिप से हो रहा था। अभी चिप से कैसे हो रहा था। यह पकड़ना बाकी है। इसके लिए एक्सपर्ट टीम का सहारा लिया जाएगा।