जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : बुहाना पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड अधिकारी हेंमत कुमार के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री ई-ग्राम परियोजना के तहत सूचनाओं के संकलन एवं प्रपत्र ई.जी.-1 भरने के संबध में शुक्रवार को ब्लॉक बुहाना एवं सिंघाना के ई-ग्राम प्रभारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कार्यालय ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी बुहाना द्वारा किया गया। ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ई-ग्राम परियोजना के तहत गांव-गांव तक राजकीय सुविधाओं की स्थिति व जनता द्वारा उनके उपयोग को मॉनिटर करने के लिए ई-ग्राम प्रोर्टल विकसित किया गया है, प्रत्येक राजस्व ग्राम की सूचना का संकलन करने के लिए ग्राम प्रभारियों की नियुक्ति कि गई है। प्रशिक्षण कार्यशाला में अमर सिंह (प्रगति प्रसार अधिकारी), नरेन्द्र कुमार (ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी) यादराम यादव (सहा. विकास अधिकारी), रमेश यादव, दलीप कुमार, विजेन्द्र, पूनम डैला (वरिष्ठ सहायक) एवं ई-ग्राम प्रभारी मौजूद रहें।