रहमत नगर में पानी की लाइन डालने की मांग:जलदाय विभाग के ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया, बोले-खारा पानी पीने को मजबूर लोग
रहमत नगर में पानी की लाइन डालने की मांग:जलदाय विभाग के ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया, बोले-खारा पानी पीने को मजबूर लोग

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ के जमालपुरा रोड़ पर स्थित रहमत नगर के लोग पानी सप्लाई की लाइन होने से परेशानी का सामना कर रहे है। आज बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने जलदाय विभाग कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि कई सालों से उनके एरिया में पानी की लाइन नहीं डाली गई है। जिसके कारण उन्हें मजबूरी में खारा पानी पीना पड़ता है। इस पानी से नहाने से चर्म रोग होते हैं।
मामले को लेकर जलदाय विभाग के एईएन कैलाश वर्मा ने बताया कि नई लाइनें डालने को लेकर वित्तीय स्वीकृति आ गई। लेकिन तकनीकी स्वीकृति नहीं आई है। आते ही निविदा प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके बाद पूरे शहर में नई लाइनें डाली जाएगी। उन्होंने बताया कि गर्मी को देखते हुए अस्थाई तौर पर रहमत नगर में रोज मीठे पानी के टैंकर भेजे जाएंगे। प्रदर्शन करने वालों में मोहम्मद इमरान, सलमान, मोहम्मद आसिफ, बबलू, शमशाद बनो, जुलेखा, नौशाद, महबूबा, शहनाज, चंदा, दौलत मौजूद रहे।