[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा : पिलानी रोड स्थित श्रीधर विश्वविद्यालयों पिलानी में स्थापना दिवस : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकर्मो का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेलराजस्थानराज्य

चिड़ावा : पिलानी रोड स्थित श्रीधर विश्वविद्यालयों पिलानी में स्थापना दिवस : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकर्मो का आयोजन

पिलानी रोड स्थित श्रीधर विश्वविद्यालयों पिलानी में स्थापना दिवस : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकर्मो का आयोजन

चिड़ावा : पिलानी रोड स्थित श्रीधर विश्वविद्यालयों पिलानी में स्थापना दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकर्मो का आयोजन हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोनल अधिकारी शिक्षा विभाग श्री पितराम जी काला के आतिथ्य में सम्पन हुआ I संस्था के Pro Vice Chancellor डॉ. ओ. पी. गुप्ता ने संस्था के चेयरमैन श्री शुभम जी यादव का सन्देश छात्रों को दिया उन्होंने छात्र छात्राओं में उज्जवल भविष्य की कामना की, तथा विद्यार्थियों को बेहतर Career विकल्प देने हेतु सुझाव दिया. इसी क्रम में खेल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विजेताओ का सम्मान किया गया। BBA कोर्स कि छात्रा ममता वर्मा SOLO Dancing में विजेता रही. Group Dance में नित्या और सोनिका ग्रुप विजेता रहे. कार्यक्रम के अंत में संसथान के P R O मोहित छाबरा एवं ज्योतिका मदान ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के एडमिशन मेनेजर फरीद खान ने किया।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर डॉ. खुशबू , डॉ. राकेश मील, डॉ. उमंग राज, सुधीर दहिया, सूर्य प्रकाश, दीपक झाझारिया, संजय त्यागी, यासीन खान, पवन कसोदन, धीरज विश्वकर्मा, भरत सेन, जीवराज चौहान, रेखा कुमारी, शिवानी, पुष्पा, राहुल वर्मा, रिषभ, करीना, सौरभ, ज्योती, अंजना, पूजा, ऋचा, पूरव सिंह आदि मोजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *