श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर के विधायक जनसुनवाई केंद्र कार्यालय में रविवार शाम को भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूनम धर्मपाल गुर्जर थीं, जबकि अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रामनिवास गुर्जर ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि पूनम धर्मपाल गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनसंघ ने राष्ट्र के निर्माण के लिए ऐसे महान पुरुष दिए हैं जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान देकर देश को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। वर्तमान में भी भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार राष्ट्र को नई दिशा दे रही है। एक समय था जब देश को विकसित देशों की गिनती में सबसे पिछड़ा हुआ माना जाता था, लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद से दूसरे देश भारत के साथ मिलकर काम करने में रुचि दिखा रहे हैं।
गुर्जर ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने में अनेक महापुरुषों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। भाजपा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में पूरे देश में मना रही है। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र के नाम समर्पित किया था। देश के लोगों को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष शेर सिंह निर्वाण, जिला महामंत्री महिलामोर्चा पूनम धर्मपाल गुर्जर, धर्मा पहलवान, नरेश खटाना, विक्रम सैनी, धर्मपाल, बाबूलाल, विक्रम सिंह राठौड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।