स्वस्थ मां और स्वस्थ शिशु थीम पर महिला सभा का आयोजन
स्वस्थ मां और स्वस्थ शिशु थीम पर महिला सभा का आयोजन

सिद्धमुख (राजगढ़) : आंकाक्षी ब्लॉक कार्यक्रम अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिधमुख में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मे महिला सभा का आयोजन सरपंच महावीर प्रसाद जांगिड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें देवेन्द्र सिहं सहायक विकास अधिकारी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से भावी पीढ़ी के निर्माण के संबंध में गर्भवती माताओ को प्रशिक्षण दिया और जानकारी दी कि वे किस प्रकार अपने शिशु का शारीरिक मानसिक बौद्धिक भावनात्मक विकास कर सकती है।
गर्भवती माताओं को आदर्श दिनचर्या के माध्यम से संस्कार वान व प्रतिभा सम्पन्न भावी पीढी के निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया । साथ ही आंकाक्षी ब्लॉक कार्यक्रम अन्तर्गत नीति आयोग द्वारा निर्धारित 40 इंडीकेटर के बारे मे सादुलपुर पंचायत समिति के सहायक विकास अधिकारी विजय दान ने जानकारी दी एवं ग्राम पंचायत सिधमुख क्षेत्र की प्रगति की समीक्षा की एवं निर्धारित इंडीकेटर्स को अक्टूबर माह तक प्राप्त करने के बारे मे प्रयास करने की शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्जवलित कर की गई कार्यकर्म में ग्राम पंचायत सिधमुख की समस्त आंगनबाडी कार्यकर्ता गर्भवती महिला एवं ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार एव सरपंच बरजी देवी ग्राम पंचायत भीमसाना एवं स्थानीय प्रबुद्ध ग्राम वासी उपस्थित रहे ।