[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में जाम से आमजन और राहगीर परेशान:बाजार और स्टेट हाईवे पर ट्रैफिक व्यवस्था बेहाल, जिम्मेदार बोले-योजना तैयार करेंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में जाम से आमजन और राहगीर परेशान:बाजार और स्टेट हाईवे पर ट्रैफिक व्यवस्था बेहाल, जिम्मेदार बोले-योजना तैयार करेंगे

उदयपुरवाटी में जाम से आमजन और राहगीर परेशान:बाजार और स्टेट हाईवे पर ट्रैफिक व्यवस्था बेहाल, जिम्मेदार बोले-योजना तैयार करेंगे

उदयपुरवाटी शहर के मुख्य बाजारों सहित स्टेट हाइवे पर हर दिन अक्सर ट्रैफिक जाम होता रहता है। पुलिस थाने में सीएलजी बैठक के दौरान कई बार मामला उठने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी समस्या का समाधान नहीं करवा रहे हैं। जानकारी के अनुसार शहर में सीकर और झुंझुनूं स्टेट हाइवे पर अक्सर जाम लगा रहता है। फोरलेन सड़क के दोनो तरफ आधी सड़क पर ईंटों और बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी रहती है। फोरलेन सड़क की दो लेन पर नो पार्किंग के बावजूद गाड़ियां खड़ी रहती हैं। जिसे लेकर दूसरे वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को परेशानी होती है। सड़क पर एक तरफ वाहन खड़े रहने से दुर्घटना की संभावना भी अधिक रहती है।

हाईवे के एक तरफ ट्रेक्टर ट्राली खड़े रहने से जाम की स्थिति बनी रहती है
हाईवे के एक तरफ ट्रेक्टर ट्राली खड़े रहने से जाम की स्थिति बनी रहती है

सड़क पर बन जाती है जाम की स्थिति
नई मंडी चौराहे पर सुबह पांच बजे से नौ बजे तक सब्जी लेने और उतारने वाले वाहन बे तरतीब ढंग से खड़े रहते हैं। जिससे जाम लगा रहता है। मुख्य बाजार में टोडीमुंडा से पांच बत्ती तक दुकानदार अपनी दुकानों के सामने दो-तीन फीसकट तक सामान फैलाकर रखते हैं। दुकान पर सामान से आगे अपनी बाइक आदि खड़ी कर देते हैं या ग्राहकों की बाइक खड़ी हो जाती हैं। जिससे हर समय जाम लगा रहता है। इस समस्या को हटाने के लिए ना नगरपालिका अतिक्रमण हटाती है और ना ही पुलिस वाले ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करते हैं। सीएलजी बैठक में हर बार समस्या को उठाया जाता है, लेकिन पुलिस अधिकारी नगर पालिका का काम बताकर और पालिका की बैठक में पालिका प्रशासन पुलिस का काम बताकर पल्ला झाड़ लेते हैं।

क्या कहते हैं जिम्मेदार
पुलिस अधिकारी के साथ बैठकर योजना तैयार करेंगे, अभियान के तहत अतिक्रमण हटाकर व्यवस्था ठीक करेंगे।
हेमंत सैनी, ईओ नगर पालिका उदयपुरवाटी

स्टेट हाइवे और मुख्य बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था ठीक कराने के लिए एक-दो दिन में जवान लगा देंगे। अव्यवस्था करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बृजेंद्र सिंह सीआई, उदयपुरवाटी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *