[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आंधी के कारण पेड़ टूटकर परिवार पर गिरा:बेटी की मौत, पत्नी गंभीर हालत में झुंझुनूं रेफर; घर के बाहर सो रहे थे सभी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आंधी के कारण पेड़ टूटकर परिवार पर गिरा:बेटी की मौत, पत्नी गंभीर हालत में झुंझुनूं रेफर; घर के बाहर सो रहे थे सभी

आंधी के कारण पेड़ टूटकर परिवार पर गिरा:बेटी की मौत, पत्नी गंभीर हालत में झुंझुनूं रेफर; घर के बाहर सो रहे थे सभी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता 

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के बांसियाल में देर रात आई आंधी के दौरान पेड़ टूटकर घर के बाहर सो रहे लोगों पर आ गिरा। हादसे में एक 11 साल की बच्ची और उसकी मां घायल हो गई। दोनों को उपचार के लिए खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में लाया गया। जहां बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं हालत गंभीर होने पर मां को झुंझुनूं रेफर किया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया।

देर रात मां-बेटी को अस्पताल लेकर आए। यहां पहुंचने से पहले बेटी की मौत हो गई। वहीं मा की अस्पताल में मौत हो गई।
देर रात मां-बेटी को अस्पताल लेकर आए। यहां पहुंचने से पहले बेटी की मौत हो गई। वहीं मा की अस्पताल में मौत हो गई।

खेजड़ी के पेड़ के पास सो रहे थे, एक हिस्सा टूटकर गिरा

जानकारी के अनुसार चुरू जिले के उदासर प्रदीप कुमार मीणा अपने परिवार के साथ खेत साझेदारी में लेकर फसल उगाता था। उसने बांसियाल में सवाई सिंह का खेत साझेदारी में फसल उगाने के लिए ले रखा है। गुरुवार शाम को खाना खाने के बाद अपने परिवार के साथ घर के बाहर सो रहा था। इस दौरान रात करीब साढ़े 9 बजे तेज हवाओं के साथ आंधी शुरू हो गई। जब तक वह संभल पाते इससे पहले ही तेज हवा के साथ घर के पास खड़े खेजड़ी के पेड़ का हिस्सा टूटकर घर के बाहर सो रहे उसके परिवार के सदस्यों पर आ गिरा। इस दौरान उसने बड़ी मशक्कत के परिवार के सदस्यों को पेड़ के टूटे हिस्से से बाहर निकाला तो उसकी पत्नी सावित्री (45) और उसकी बेटी काजल (11) घायल हो गई थी।

मृतका सावित्री और उसकी बेटी काजल
ग्रामीणों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।
ग्रामीणों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।
खेतड़ी के राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल में धरने पर बैठे परिजन व ग्रामीण

अस्पताल पहुंचने से पहले बेटी की मौत

शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में लाया गया। जहां डाक्टरों ने काजल को मृत घोषित कर दिया। जबकि सावित्री को झुंझुनूं रेफर कर दिया। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

महिला की मौत के बाद ग्रामीण अस्पताल परिसर में ग्रामीण धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों और परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को सस्पेंड करने की मांग की है।

अंधड़ ने तीन मासूमों से छीना मां का आंचल

ग्रामीणों ने बताया कि हादसे में दो छोटे बच्चे घायल हुए थे, जिनका सुबह तक अस्पताल स्टाफ की ओर से उपचार नहीं किया गया। सुबह ग्रामीणों के आने के बाद बच्चों का उपचार करवाया गया। घटना की सूचना पर तहसीलदार नीलम राज बंशीवाल मौके पर पहुंचे तो ग्रामीण उनसे लेट आने की बात पर उलझ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

पीड़ित प्रदीप की जुबानी डॉक्टर व नर्स की लापरवाही की कहानी

हादसे के बाद रात करीब साढ़े दस बजे मैं घायल बेटी और पत्नी को निजी वाहन से लेकर खेतड़ी के उप जिला अस्पताल पहुंचा था। पर डॉ. सुनील चौहान इयूटी पर डॉ. सुनील उन्होंने हमारी तरफ देखा तक नहीं। बाद में आग्रह करने पर डॉक्टर ने बेटी को संभाला और मरमहम प‌ट्टी की। इस दौरान पत्नी दर्द से कराहती रही। मैंने नर्स संदीप मान से पत्नी को दर्द का इंजेक्शन लगाने व पैर से बह रहे खून को रोकने की गुहार की, लेकिन नर्स ने यह कहकर मना कर दिया कि यह उसका काम नहीं है, वह तो डिलीवरी कराने के लिए है। दूसरी नर्स से करा लो। मैं वहां से वहां डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ के बीच चक्कर लगाता रहा, लेकिन करीब दो घंटे तक भी पत्नी का इलाज शुरू नहीं किया। तब तक बेटी काजल दम तोड़ चुकी थी। मैंने एतराज जताया तो रात करीब 12:30 बजे रेफर कर दिया। लेकिन तब एंबुलेंस नहीं पहुंची। करीब 15 मिनट बाद आई तो उसमें ऑक्सीजन सिलेंडर खाली पड़ा था। दूसरी एंबुलेंस आती उससे पाहले सावित्री ने भी दम तोड़ दिया।

ग्रामीणों को समझाते हुए एसडीएम सविता शर्मा और विधायक प्रतिनिधि पूनम धर्मपाल गुजर

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे

मामले को बिगड़ता देख एसडीएम सविता शर्मा, सीएमएचओ डॉ. विनय गहलोत, बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव अस्पताल में पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को सस्पेंड नहीं किया जाएगा, तब तक धरना नहीं उठाया जाएगा। इस दौरान अधिकारियों ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए है। इस दौरान खेतड़ी, मेहाड़ा, खेतड़ीनगर व बबाई थानों का जाप्ता भी मौके पर बुलाया गया।

चार घंटे बाद बनी सहमति

करीब चार घंटों बाद ग्रामीणों और प्रशासन के बीच समझौता हुआ है। इसके बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की गई। एसडीएम सविता शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से अस्पताल के कर्मचारियों के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। जिस पर सीएमएचओ डॉ विनय गहलोत की ओर से कमेटी का गठन किया गया है। रात की ड्यूटी में लापरवाही की जांच की जाएगी। वहीं जो भी कर्मचारी दोषी पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता देने की बात पर सहमति बनी है। इसके बाद परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम करवाया गया।

पीड़ित प्रदीप कुमार ने बताया कि वह तीन दिन पहले ही बांसियाल में खेती करने के लिए अपने गांव से परिवार के साथ आया था। काजल उसकी बड़ी बेटी थी। उसके दो बेटी और एक छोटा बेटा है। लोगों ने बताया कि खेतड़ी क्षेत्र में रात तो तेज हवा के साथ आई आंधी से काफी संख्या में पेड़ टूट गए। इस दौरान आंधी के चलते देर रात तक बिजली भी गुल रही।

धरने में यह रहे मौजूद

महिला के पति प्रदीप कुमार, सुशीला देवी, पिंकी, सरपंच बांसियाल मदनलाल बोहरा, कैप्टन सवाई सिंह, सहीराम बांशियाल, मनीष घुमरिया, विक्रम गुर्जर बांशियाल, पार्षद हरमेन्द्र चनानिया, राजेंद्र, रामनिवास, किशोर सिंह, राम अवतार, नरेश शर्मा, ओम प्रकाश सैनी, गोकुलचंद मेहरड़ा, संतोष कुमार, चंद्र शास्त्री, ब्रिजेश मेहरड़ा, मुकेश बनेटीवाल, ओमप्रकाश मीणा, रमेश मांदरी, निरंजन लाल सैनी, विष्णु नायक आदि शामिल हुए।

मेरे पास गुरुवार रात 12.32 बजे कॉल आया था। इसके दो मिनट बाद ही मैंने गाड़ी लगा दी थी। जब मैं वहां पहुंचा तब महिला की मौत हो चुकी थी। गाड़ी में ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं होने की बात गलत है।~~108 एंबुलेंस के ईएमटी सुभाष दानोदिया

चार डॉक्टरों की टीम का गठन कर समिति बना दी गई है जो मामले की जांच करेगी। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। ~~विनय गहलोत, सीएमएचओ, नीमकाथाना 

मुख्यमंत्री आपदा कोष से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ~~सविता शर्मा, एसडीएम, खेतड़ी।

 

Related Articles