सांखुफोर्ट के श्री श्री प्रेमगिरी मठ में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया : किया सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्ति का संकल्प

सांखुफोर्ट (चूरू) : विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में आज श्री श्री प्रेमगिरी मठ प्रांगण में श्री गणेश मंदिर पुजारी बृजमोहन शर्मा के सानिध्य में वर्षा ऋतू में अधिकाधिक वृक्षारोपण के साथ ही सिंगल युज प्लास्टिक की जगह कपड़े के थेलो का प्रयोग तथा पैकेड समान के वैपर्स से इकॉब्रिक निर्माण के संकल्प के साथ मनाया।
जिला ग्राम विकास गतिविधि के जिला संयोजक आयुष योग प्रशिक्षक योगाचार्य नरेंद्र भारतीय ने पर्यावरण संरक्षण गीत प्रस्तुत करते हुए भूमि सुपोषण अभियान की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला।
योगाचार्य ने कहा कि भूमि सुपोषण पर्यावरण संरक्षण से ही ग्लोबल वार्मिंग से बचा जा सकता है ।
नियमित गायत्री साधना के साधक भुवनेश्वर भारद्वाज, सुरेश दीक्षित, संतोष देवी, पवन मोहता, मनोज भाटी, योगेश गोस्वामी, योगिता सेन, मोनू केडिया, रिछपाल सिंह सिसोदिया आदि ने भूमि सुपोषण, पर्यावरण संरक्षण संवर्धन की शपथ ली और महापुरुषों के सपनों का एक स्वच्छ समृद्ध स्वस्थ भारत बनाने के लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि मानकर समाज निर्माण के सृजनात्मक रचनात्मक गतिविधियों में बढ़चढ़कर भागीदारी का संकल्प लिया।
सभी को कपड़े के थेले, ओषधिय नीम-गिलोय व नागदौन पादप की टहनी तथा वैदिक साहित्य स्वाध्याय के लिए प्रदान किया गया
सभी उपस्थित जनों ने भारत माता की जय, जय श्रीराम, वन्देमातरम् के जयघोष लगाए ।