घरडू की ढाणी के किसान की आत्महत्या के मामले में तहसीलदार ने करवाई जांच
घरडू की ढाणी के किसान की आत्महत्या के मामले में तहसीलदार ने करवाई जांच
सूरजगढ़ (झुंझुनूं) : जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के घरडू की ढाणी निवासी एक किसान ने खेत का रास्ता बंद कर देने से परेशान होकर फंदा लगा आत्महत्या करने के मामले में सूरजगढ़ तहसीलदार द्वारा जीणी पटवारी से जांच रिपोर्ट करवाने पर यह पाया गया कि राजस्व ग्राम घरडू की ढाणी की वर्तमान जमाबंदी सवत 2074-77 के खाता नम्बर 95 में खसरा नम्बर 80,81,82,99,100,157,219 कुल किता 07 कुल रकबा 8.37 है, की खातेदारी कर्मवीर पुत्र होशियार सिंह हिस्सा 1/9 सविता पतनी सुभाष, प्रदीप, कुलदीप, पुत्रान सुभाष हिस्सा 2/9 लालचंद, श्योचंद, पुत्रान ज्ञानाराम हिस्सा 2/3 जाति जाट निवासी देह खातेदार दर्ज रिकॉर्ड है। खसरा नम्बर 80 रकबा 0.01 है, किस्म गैर मुमकिन कुआ की खातेदारी मुताबिक उक्त उपर वर्णित खातेदारों के अनुसार सामूहिक है। मृतक बलबीर पुत्र लालचंद जाति जाट निवासी घरडू के नाम उपरोक्त खसरा नम्बर में मुताबिक राजस्व रिकॉर्ड के खातेदारी दर्ज नहीं है। अपितु उसके पिता लालचंद पुत्र ज्ञानाराम हिस्सा 1/3 जाति जाट के नाम से दर्ज रिकॉर्ड है। मृतक खसरा नम्बर 81 के पूर्व दिशा में स्थित खसरा नम्बर 113 किस्म गैर मुमकिन जोहड़ में आवासीय मकानात बनाकर निवास करता था। खसरा नम्बर 81 के मध्य में एक कुआ बना हुआ है, जिसका खसरा नम्बर 80 है। उक्त कुए पर जाने के लिए राजस्व रिकॉर्ड में कोई कटानी रास्ता दर्ज नहीं है एवं वर्तमान में खसरा नम्बर 81 के दक्षिणी दिशा में आने-जाने के लिए एक प्रचलित रास्ता मौके पर चालू है। तहसीलदार की रिपोर्ट के अनुसार उक्त प्रकरण एक पारिवारिक विवाद था, जिससे संबंधित किसी प्रकार का प्रार्थना पत्र तहसील कार्यालय में पेश नहीं किया गया था।